Home मनोरंजन Baaghi 4 Song Marjaana से हर लफ्ज में दर्द लेकर आए Tiger...

Baaghi 4 Song Marjaana से हर लफ्ज में दर्द लेकर आए Tiger Shroff, Advance Booking के बीच क्या CBFC से मिली हरी झंडी

Baaghi 4: ए हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 का गाना मरजाना जारी किया गया तो वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म को CBFC की तरफ से कौन सा सर्टिफिकेट दिया गया है। एडवांस बुकिंग में क्या कमाल देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

Baaghi 4
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Baaghi 4

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज को कुछ घंटे बचे हैं लेकिन मेकर्स फैंस की बेताबी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस सब के बीच मरजाना सॉन्ग जारी किया गया जो निश्चित तौर पर Baaghi 4 Advance Booking के लिए एक बूस्ट साबित हो सकती है। कहने में कोई शक नहीं है कि मरजाना सॉन्ग दिल को लुभा देने के लिए काफी है और हर आशिक को पसंद आने वाली है। बी प्राक की आवाज के साथ-साथ इसके लिरिक्स में कुछ तो खास है जो इसे सबसे अलग बनाती है। Tiger Shroff ने मरजाना सॉन्ग शेयर करते हुए एक मजेदार नोट लिखा तो CBFC से इसे हरी झंडी मिल गई है।

बागी 4 सॉन्ग से टाइगर श्रॉफ ने हर आशिक का जीता दिल

टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 सॉन्ग मरजाना को शेयर करते हुए लिखा, “हर लफ्ज में दर्द और और हर सुर में मोहब्बत मरजाना बी प्राक की आवाज में आ गया है और आपके दिल में हमेशा रहेगा।” Baaghi 4 Song Marjaana की बात करें तो इसमें Tiger Shroff का सोनम बाजवा के साथ केमिस्ट्री और संजय दत्त का खून से लतपथ अवतार दिखाया जाता है। इसके साथ ही हरनाज कौर संधू की भी झलक दिखाई देती है। मरजाना सॉन्ग वाकई काफी खास है जो हर आशिक को पसंद आएगा।

Baaghi 4 Advance Booking का क्या है हाल

जहां तक बागी 4 एडवांस बुकिंग की बात करें तो द बंगाल फाइल्स के साथ तकरार के बावजूद इसे काफी प्यार मिल रहा है। कहा जा रहा है कि पोस्ट महामारी के बाद टाइगर श्रॉफ के लिए यह बेस्ट साबित हो सकती है जहां बड़े मियां छोटे मियां, गणपत हीरोपंती जैसी फिल्मों से यह आगे निकल सकती है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो 1.10 लाख टिकट की बिक्री हुई है। 6825 शो के लिए बेचे गए टिकट से 2.67 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन बताया जा रहा है। वहीं उम्मीद की जा रही है की ओपनिंग डे पर यह 5 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है।

Tiger Shroff की Baaghi 4 को मिला A सर्टिफिकेट

ए हर्षा द्वारा निर्देशित टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू की बागी 4 की बात करें तो इसे CBFC की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है। 23 कट और एक म्यूट के साथ इसे हरी झंडी दे दी गई है लेकिन 18 साल से कम उम्र के लोगों को इस ना देखने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version