Home मनोरंजन ‘सच में मेरा दिल तोड़ा…’ Ananya Panday सहित बॉलीवुड से सपोर्ट के...

‘सच में मेरा दिल तोड़ा…’ Ananya Panday सहित बॉलीवुड से सपोर्ट के बीच इस फिल्ममेकर पर Babil Khan ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप! विवाद में आया नया मोड़

Babil Khan: बाबिल खान का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। लोग शॉक्ड रह गए कि आखिर स्टार किड्स को हुआ क्या है लेकिन इस सब के बीच अब फिल्ममेकर साई राजेश की भी इसमें एंट्री हुई है। आइए जानते हैं क्यों बाबिल खान ने कहा कि उन्होंने उनका दिल तोड़ा है।

0
Babil Khan
Photo Credit- Google Babil Khan

Babil Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल खान के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी जहां वह रोते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को देखने के बाद अर्जुन कपूर अनन्या पांडे से लेकर कई सितारों को भी घसीटा गया लेकिन बाद में स्टार किड की तरफ से यह बात सामने आई थी कि उन्होंने यह सिर्फ तारीफ में कही है। अब इस कंट्रोवर्सी में फिल्ममेकर Sai Rajesh की एंट्री हो चुकी है क्योंकि उन्होंने एक पोस्ट किया। Babil Khan की टीम की तरफ से ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया तब साई राजेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद बाबिल खान ने अपना दर्द एक बार फिर बयां किया।

Babil Khan पर फिल्ममेकर ने मारा ताना

Sai Rajesh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाबिल खान की टीम पर सवाल उठाया और कहा, “क्या आपको सच में ऐसा लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएंगे? हमारे साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है? ऐसा लगता है कि सिर्फ वे ही इज्जत के लायक हैं जिनके नाम उन्होंने वीडियो में लिए हैं और हम बाकी लोग तो मूर्ख हैं जो इस दौरान साथ खड़े सपोर्ट देते रहे।”

साई राजेश ने Babil Khan को माफी मांगने क्यों कहा

फिल्ममेकर ने आगे कहा, “अगर आप उन्हें सिर्फ इसलिए अच्छा फील करा रहे हैं क्योंकि उन्होंने शाबाशी दी और हम बाकी लोगों को अनदेखा कर रहे हैं तो हां हम इस बात के लिए माफी के हकदार हैं कि चीजों को जिस तरह से संभाला गया है। मैं वाकई एक घंटे पहले तक भी उनके साथ खड़ा होना चाहता था लेकिन अगर आप हमें ऐसे फालतू समझ रहे हैं तो यहीं चीजें रुक जाएगी। ये सहानुभूति के खेल अब यहां काम नहीं करेंगे। अब एक माफी ही काम आएगी।”

बाबिल खान ने बताया कैसे खुद को फिल्म के लिए बदले

वहीं इस पर टिप्पणी करने में Babil Khan भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा, “आपने सच में मेरा दिल तोड़ा है। मैंने आपके लिए सब कुछ किया है। मेरी जिंदगी के 2 साल, मेरी बॉडी पर फिजिकल टॉर्चर ताकि मैं उस कैरेक्टर के साथ न्याय कर पाऊं, मैंने उसे पूरी आत्मा दे दी। 2 साल तक मेरे उस किरदार के बीच जो आया मैनें अस्वीकार किया मैंने अपनी जिंदगी के 500 दिन दिए। मैंने दर्द और पीड़ा सहा है, गंदगी में जीया ताकि Sai Rajesh इस किरदार से खुश हों। अब ठीक है। मैं अपने काम को बोलने दूंगा। अलविदा। दाढ़ी में कीड़े थे क्योंकि किरदार में जरूरत थी। मैंने अपनी मुस्कान दी और मैंने आंसू रोके रखे। मैंने उसके लिए अपनी कलाई काट ली।”

कमेंट्स डिलीट कर फिर बाबिल खान कंट्रोवर्सी में आई नई मोड़

हालांकि बाद में दोनों की तरफ से कमेंट को डिलीट कर दिया गया लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा में है और लगातार वायरल हो रहा है। वहीं बीते दिन Ananya Panday से लेकर हर्षवर्धन राणे और अर्जुन कपूर तक ने अपना प्यार Babil Khan को लुटाया था और उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखे थे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि साई राजेश और बाबिल खान इस कंट्रोवर्सी आगे क्या खुलासे करते हैं। वायरल वीडियो के बाद बाबिल की जिंदगी में क्या मोड लाती है।

Exit mobile version