Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली है और ऐसे में एक के बाद एक बेबी शावर सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं बीते दिन बेबी शावर के साथ हर्ष लिंबाचिया संग एनिवर्सरी के मौके पर भी एक बार फिर कॉमेडियन के दिन को सेलिब्रेट किया गया जिसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास रहा क्योंकि लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कई कंटेस्टेंट और एक्स कंटेस्टेंट को इस खास मौके पर देखा गया। वहीं भारती सिंह के बेबी शावर की झलकियों को शेयर कर रीम शेख और ईशा मालवीय ने एक्साइटमेंट जाहिर की आइए देखते हैं।
भारती सिंह के साथ फोटो शेयर कर क्या बोली रीम शेख

वहीं भारती सिंह के बेबी शावर सेलिब्रेशन से रीम शेख ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टीम बेबी गर्ल।” ऐसे में उन्होंने यह बता दिया कि भारती सिंह की तरह वह भी चाहती है कि वह बेटी की मासी बने। वहीं कॉमेडियन की भी यही ख्वाहिश है कि वह गोला के बाद एक बेटी की मां बने। बेबी शावर सेलिब्रेशन के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपनी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करते हुए दिखे। पिंक लॉन्ग गाउन में भारतीय काफी क्यूट और खूबसूरत नजर आई।
ईशा मालवीय ने Bharti Singh को लेकर क्या कहा
वहीं दूसरी तरफ ईशा मालवीय ने सेलिब्रेशन की एक झलकियां शेयर कर कैप्शन में लिखा, “भारती दीदी का बेबी शावर।” इस दौरान विवियन डीसेना से लेकर अंकिता लोखंडे विक्की जैन सहित कई चेहरों को देखा गया जो सेलिब्रेशन में चार चांद लगाते हुए नजर आए।सबके चेहरे पर एक हैप्पी स्माइल है और इस खास पल को और भी स्पेशल बना रहे हैं।
फिलहाल भारती सिंह लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को होस्ट कर रही है और लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव है। अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस प्रेगनेंसी में भी भारती लगातार काम कर रही हैं और बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है।