Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है और पहले एपिसोड को देखकर यूजर्स इस बारे में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस सब के बीच एपिसोड को देखकर एक यूजर ने इस पर सवाल खड़े करते हुए शो में उपस्थिति को लेकर कुछ ऐसा कहा जो आपको हैरान कर सकता है। क्या एल्विश यादव के लिए मेकर्स की यह प्लानिंग मुसीबत बनेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसके साथ लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को देखने के बाद मेकर्स की कि गलती पर यूजर ने सवाल उठाया है और इसके लिए क्या रिव्यू दिया गया है।
Laughter Chefs Season 3 में ईशा मालवीय को देख परेशान हुआ यूजर
दरअसल लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को देखने के बाद ईशा मालवीय के शो में होने पर लोग सवाल उठाते लिखें। इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वीडियो में कहा गया कि “अगर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के पहले एपिसोड में ईशा मालवीय को देख आप परेशान हो गए हो तो सोचो पूरी सीजन उसको झेलना पड़ेगा। मेकर्स तक इस वीडियो को पहुंचाए। मेकर्स मे सीजन 1 बनाया जो एपिक था सब कुछ अमेजिंग, न्यू कॉन्सेप्ट मजा भी आया। सक्सेसफुल हुआ आपने सीजन 2 बनाया आपने गलतियां की। मन्नारा को लाया जिसके पास कोई भी कॉमन सेंस नहीं था। कॉमेडी टाइम नहीं था। जब टीआरपी नहीं आई तो आपने गलती सुधार सुदेश लहरी निया शर्मा को वापस लाएं और अली गोनी के साथ पुराने कैरेक्टर्स आते ही मजा आ गया।”
क्या गलती कर रहे लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 मेकर्स
वहीं रिव्यू देते हुए शख्स भड़ास निकालने में पीछे नहीं रहा और आगे कहता है कि “सीजन 3 में आप क्या कर रहे हो किस यूनिवर्स में है कि ईशा कॉमेडी कर सकती है ऐसा सोच रहे हैं। कॉमेडी से शुरू होने वाली ईशा एक्टिंग लगती है जैसे वह बोलती है 50 रुपये काटने वाली ओवर एक्टिंग कर रही है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में सुदेश लहरी निया शर्मा को वापस लाओ। सीजन 1 जो खासियत थी उसकी कास्टिंग में थी जिसमें कॉमेडी और कुकिंग का एक हेल्दी मिक्सर था। अगर तुम ईशा मालवीय और विवियन जैसे कैरेक्टर को लाकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हो तो ठीक है लेकिन वह कॉमेडी नहीं कर रहा है।”
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की टीआरपी पर क्या है राय
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को लेकर रिव्यू देते हुए यूज़र ने टीम को इस गलती को सुधारने के लिए कहा है। कॉमेडी वापस आ जाएगी अगर आप सुदेश शर्मा को वापस लाते है। इसी से टीआरपी वापस आ पाएगी। गौरतलब है कि 22 नवंबर को शुरू हुए लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में ईशा मालवीय एल्विश यादव की पार्टनर बनी है। विवियन के साथ ऐसा सिंह नजर आ रही है। आगे देखना दिलचस्प होने वाला है क्या लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में ये क्या कारनामा करते हैं क्योंकि अभी तो शुरुआत हुई है।
