Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 फाइनल वीक काफी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि यहां शिरकत करने वाली है Isha Malviya और लोगों की नजरे उन पर टिकी हुई है। हो भी क्यों ना जब एक ही शो में उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड्स मौजूद है। उनका रिश्ता हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है और ऐसे में जब वार पहुंची तब Abhishek Kumar जिस तरह उनसे बात करते हुए नजर आते हैं वह देखकर फैंस खुश हो गए हैं। Laughter Chefs 2 प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अपने दोनों बॉयफ्रेंड को नाचने पर मजबूर कर देती है। इस दौरान कृष्णा अभिषेक भी मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
Abhishek Kumar लाफ्टर शेफ्स 2 में ईशा मालवीय की करते दिखे तारीफ
Laughter Chefs 2 Promo को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “झूम उठेंगे सब का दिल जब इशा शेफ्स को सिखाएंगी Shaky Shaky स्टेप्स।” वीडियो में अभिषेक कुमार Isha Malviya से यह कहते हुए नजर आते हैं कि कंग्रॅजुलेशन shaky सॉन्ग के लिए और ऑल द बेस्ट। इस पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं अरे एक बार स्टेप्स करके तो दिखा कैसे करती है। इस पर अभिषेक कुमार कहते हैं मुझे नहीं आता है तो कृष्णा अभिषेक स्टेप सीखने के लिए कहते हैं और Abhishek Kumar ईशा के साथ डांस करने लगते हैं।
Laughter Chefs 2 प्रोमो में Samarth Jurelने भी लिए मजे
वहीं दूसरी तरफ लाफ्टर शेफ्स 2 प्रोमो में आप देखेंगे कि कृष्णा अभिषेक चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ते हैं और वह समर्थ जुरेल के पास पहुंच जाते हैं। वह कहते हैं क्या आप भी स्टेप सीखना चाहेंगे तो समर्थ जवाब देते हैं नहीं मेरे को आती है और ऐसे में सब हंसने लगते हैं। Laughter Chefs 2 वीडियो में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल डांस करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बाकी कंटेस्टेंट इस परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहे होते हैं।
Isha Malviya संग एक्स को देख क्या बोले लाफ्टर शेफ्स 2 फैंस
Laughter Chefs 2 Promo को देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। जहां यूजर्स ईशा मालवीय और अक्षय कुमार के रिश्ते को काफी खास बता रहे हैं तो एक यूजर ने कहा कलर्स टीवी खेल गया। एक ने लिखा इन तीनो का रिश्ता काफी खास है तो एक ने कहा अभिषेक की तारीफ की है। एक ने अभिषेक रॉक कहा तो कुछ लोग इन तीनों के रिश्ते को स्पेशल बताते हुए नजर आ रहे हैं।