मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होममनोरंजनBhojpuri Song: 'मैं आई हूं बंगाल से' बोलकर Pradeep Pandey Chintu पर...

Bhojpuri Song: ‘मैं आई हूं बंगाल से’ बोलकर Pradeep Pandey Chintu पर Amrapali Dubey ने चलाया जादू! वीडियो को मिले इतने व्यूज

Date:

Related stories

Bhojpuri Song: प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे पर लोग भर भर कर प्यार लुटाते हैं और दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस सब के बीच उनका गाना ‘Main Aayi Hoon Bangal Se’ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसे देखने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। यह भोजपुरी सॉन्ग आपको भी झूमने के लिए मजबूर कर देगा। Bhojpuri Song मैं आई हूं बंगाल से में Pradeep Pandey Chintu के साथ आम्रपाली दुबे फुल ऑन धमाल मचा रही हैं। साड़ी पहनकर बंगाली बाला बनी वह न सिर्फ अपनी खूबसूरत बल्कि धमाकेदार डांस से भी सबको हिला रही है।

मैं आई हूं बंगाल से में Pradeep Pandey Chintu संग दिखा आम्रपाली दुबे का लाजवाब जोड़ी

Credit- Enterr10 Rangeela

Bhojpuri Song Main Aayi Hoon Bangal Se में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे जिस तरह से डांस कर रही है और देखकर आपकी नजरे नहीं हटने वाली है। इसके अलावा दोनों का रोमांस और उनके बीच के केमिस्ट्री अलग लेवल का है। निरहुआ ही नहीं Amrapali Dubey Pradeep Pandey Chintu के साथ भी जबरदस्त धमाका करती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहने वाले हैं। यही वजह है कि सालों बाद भी मैं आई हूं बंगाल से गाने को इस कदर प्यार मिल रहा है और भोजपुरी सॉन्ग का जुनून देखा जा रहा है।

Bhojpuri Song Main Aayi Hoon Bangal Se से को मिले इतने व्यूज

भोजपुरी सॉन्ग मैं आई हूं बंगाल से में प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे का साथ रंग लाया और यही वजह है कि इसे करोड़ों व्यूज भी मिले हैं। 2021 में जारी किए गए इस Bhojpuri Song को 23 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखा है और इस पर आज भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।Pradeep Pandey Chintu और Amrapali Dubey का यह भोजपुरी सॉन्ग निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए खास है जो इन गानों को पसंद करते हैं। भोजपुरी सॉन्ग को लेकर फैंस के बीच क्रेज हर बार नजर आता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories