Home मनोरंजन Bhojpuri Song: पिता की मौत से टूटे Pawan Singh , ‘बाबू जी...

Bhojpuri Song: पिता की मौत से टूटे Pawan Singh , ‘बाबू जी ‘ गाने में परफॉर्मेंस देख निकल रहे फैंस के आंसू

Bhojpuri Song: Pawan Singh का 'बाबू जी ' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही फैंस के बीच लोकप्रिए हो गया है। इसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: Picture Credit: Sur Music Youtube

Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh एक भावुक करने वाला गाना लेकर आ आए हैं। इसके बोल ‘बाबू जी ‘ हैं। इसमें एक्टर अपने ऑन स्क्रीन पिता की मौत से इतना ज्यादा टूट जाते हैं कि, उनकी परफॉर्मेंस को देखने के बाद फैंस के आंसू निकलने लगे हैं। ये एक भावुक कर देने वाला भोजपुरी सॉन्ग है। Pawan Singh और Astha Singh का ये गाना लोगों को दिलों को छू रहा है।

Pawan Singh का ‘बाबू जी ‘ Bhojpuri Song फैंस को आ रहा पसंद

‘बाबू जी ‘ भोजपुरी सॉन्ग को Sur Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

गाने में एक्टर के पिता का एक्सीडेंट हो जाता है। पिता की मौत के बाद एक्टर को पिता की याद आ रही है। उनके के साथ बिताए एक-एक पल को वो याद कर रहे हैं। पिता को अंतिम यात्रा पर ले जाते हुए पवन सी हालत खराब है। इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक सीधे दिल को छू रहा है। गाने में पवन सिंह की एक्टिंग बिल्कुल रियल लग रही है।

‘बाबू जी ‘ भोजपुरी सॉन्ग देख फैंस हुए भावुक

Babu Ji Bhojpuri New Sad Song है। इसे Pawan Singh ने ही गाया है। ये गाना सूर्यवंशम फिल्म का है। 11 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने पर 22 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘गाना खत्म होते होते, आप रो दोगे।’ दूसरा लिखता है, ‘मैं निशब्द हूं…यार कितना दर्द है इस गाने में… सीधा दिल को छू रहा है ये आवाज़।’ तीसरा लिखता है, ‘सच में रुला देने वाला song है भाई बॉस सच में इंटरनेशनल ब्रांड है ।’ आपको बता दें, सूर्यवंशम फिल्म पहले ही आ चुकी है। लेकिन इसका गाना पूरा अब यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

Exit mobile version