Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘उदित जी जादू ही कर...

The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘उदित जी जादू ही कर देते…’ Kiss विवाद को लेकर कपिल शर्मा ने ली फिरकी, इस मेहमान पर करते दिखे तंज

The Great Indian Kapil Show Season 3: उदित नारायण को लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में इस मेहमान के साथ मजे लेते दिखे कपिल शर्मा, फिसली जुबान और कुछ ऐसा कह दिया जो अब चर्चा में है। आइए देखते हैं प्रोमो वीडियो।

The Great Indian Kapil Show Season 3
Photo Credit- Screen Grab From Instagram The Great Indian Kapil Show Season 3

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के आगामी एपिसोड में म्यूजिक इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। इस दौरान कपिल शर्मा उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी पर कुछ ऐसा कह देते हैं जो चर्चा में है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो से क्लिप देखने के बाद यूजर्स का हंसते-हंसते बुरा हाल है क्योंकि शान को लेकर बात करते हुए Kapil Sharma की जुबान फिसल जाती है। वह The Great Indian Kapil Show Season 3 में Udit Narayan की किस कंट्रोवर्सी पर बेबाक हो जाते हैं। आइए जानते हैं किस तरह कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू की भी चुटकी ली है।

शान को लेकर उदित नारायण पर The Great Indian Kapil Show Season 3 में कपिल शर्मा ने लिए चटकारे

कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में कहते हैं, “शान भाई और उदित सर, दोनों हंसते हंसते गाते हैं, दोनों से मिलने फैन स्टेज पर आते हैं। ये बात अलग है कि शान भाई जादू की झप्पी देते है और उदित जी तो जादू ही कर देते हैं।” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी मेहमान और कपिल शर्मा से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की हंसी नहीं रुकती है। Udit Narayan पर कपिल चुटकी लेते हुए दिखाई देते हैं जो काफी मजेदार है।

Kapil Sharma ने नवजोत सिंह सिद्धू का भी उड़ाया मजाक

इतना ही नहीं The Great Indian Kapil Show Season 3 के प्रोमो की बात करें तो इसमें नवजोत सिंह सिद्धू यह कहते हुए नजर आते हैं कि “समा भले ही जलती रहे परवाने और भी आते रहेंगे।” इतना सुनते ही कपिल शर्मा आगे की लाइन जोड़ने हैं और कहते हैं, “समा भले ही जलती रहे परवाने और भी आते रहेंगे जैसे ही कैमरा हटा हम अर्चना का हाथ दबाते रहेंगे।” Kapil Sharma जिस तरह से प्रोमो में बेबक होते हैं वह अक्सर चर्चा में होता है और एक बार फिर उनकी बेबाकी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में रही थी जहां एक महिला फैन ने उनसे सेल्फी के दौरान किस की थी। ऐसे में उदित ने लिप किस कर लिया था जिस वजह से उन्हें खूब विवाद झेलना पड़ा था।

Exit mobile version