Home मनोरंजन Udit Narayan के Kiss बवाल के बाद क्यों चर्चा में आ गए...

Udit Narayan के Kiss बवाल के बाद क्यों चर्चा में आ गए Guru Randhawa, Viral Video को जूम कर देखने लगे फैंस

Udit Narayan: उदित नारायण के वीडियो वायरल होने के बाद गुरु रंधावा क्यों आए हैं चर्चा में, आइए जानते हैं क्यों कर रहे हैं लोग दोनों की तुलना और गुरु रंधावा की तारीफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

0
Udit Narayan
Photo Credit- Instagram Grab From Viral bhayani Udit Narayan

Udit Narayan: उदित नारायण के नाम पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां महिला फैन को किस करने की वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं इस सबके बीच अब सिंगर Guru Randhawa का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग जूम कर देखने लगे हैं। दरअसल यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है जब Udit Narayan भी महिला फैन को किस करने की वजह से बवालों का सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गुरु रंधावा इस वीडियो में महिला फैन द्वारा किस किए जाने पर असहज महसूस करते दिखे हैं। आइए देखते हैं क्यों दोनों वीडियो की लोग तुलना कर रहे हैं।

Udit Narayan के सामने क्यों लोग कर रहे Guru Randhawa की तारीफ

जहां एक तरफ उदित नारायण के वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला फैन सिंगर को किस करती है। सिंगर भी जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं और वह भी उन्हें किस करते दिखाई देते है। इस वजह से Udit Narayan को काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ गुरु रंधावा के वीडियो में आप देखेंगे कि एक फैन उन्हें गिफ्ट देने के लिए स्टेज पर पहुंचती है। वह महिला फैन के लिए लोगों को क्लैप करने की अपील करते हैं। वहीं सेल्फी की मांग महिला फैन करती है तो Guru Randhawa सेल्फी दे रहे होते हैं तभी वह उन्हें किस कर लेती है।

Udit Narayan को मिली फजीहत तो Guru Randhawa की तारीफ करने लगे लोग

महिला फैन द्वारा किस किए जाने पर गुरु रंधावा काफी असहज नजर आते हैं और वह दूरी बना लेते हैं। उसके बाद वह वहां से धन्यवाद कह कर चले जाते हैं। हालांकि इस दौरान Guru Randhawa के चेहरे पर स्माइल उनकी असहजता को नहीं दिखाती है लेकिन वह जिस तरह से महिला फैन से दूरी बना लेते हैं उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स क्रेजी हो गए। लोग गुरु रंधावा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग उदित नारायण को Guru Randhawa से सीख लेने के लिए कहते हैं। इस वीडियो पर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version