Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार थी। फैमिली एंटरटेनर इस फिल्म का लोग भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। इस सब के बीच मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी और ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेकर्स ने Bhool Chuk Maaf थिएटर छोड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर दी है। निश्चित तौर पर ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास है। इसके साथ ही न्यू रिलीज तारीख और ओटीटी प्लेटफॉर्म की भी घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं आखिर कब और कहां आप इसे देख सकते हैं।
Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की हल्दी और शादी का भूल चूक माफ में ले घर बैठे मजे
हल्दी और शादी के बीच टाइम लूप में फंसे दूल्हे के तौर पर राजकुमार राव वामिका गब्बी के साथ गुदगुदाने के लिए तो आ रहे हैं लेकिन सिनेमाघरों में नहीं बल्कि आप ओटीटी प्लेटफार्म पर Bhool Chuk Maaf देख सकते हैं। मेकर्स की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है और यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के बाद के माहौल को देखते हुए लिया गया है। अब लोगों को सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं।
Bhool Chuk Maaf मेकर्स ने Operation Sindoor को लेकर किया बड़ा फैसला
इस बात की ऑफिशियल पुष्टि करते हुए राजकुमार राव और Wamiqa Gabbi के भूल चूक माफ मेकर्स ने इसकी घोषणा की है और बताया है कि “हाल की घटना और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फिल्म और अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने 16 मई को अपने पारिवारिक मनोरंजन को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है। दुनिया भर में सिर्फ प्राइम वीडियो पर हालांकि हम इस फिल्म को आपके साथ सिनेमाघरों में मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन देश की भावना सबसे पहले आती है जय हिंद।”
लोग इस अनाउंसमेंट की तारीफ कर रहे हैं और इस तरह सराहनीय कदम को लेकर लोगों का दिल बाग बाग को उठा है। ऐसे एक दिन पहले इस तरह Bhool Chuk Maaf रिलीज को टालना वाकई बहुत बड़ी बात है और फैंस इसे स्मार्ट और सेंसिबल मूव बता रहे हैं।