Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ टीजर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर काफी मजेदार है। इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं क्योंकि दूल्हा बनने के लिए जद्दोजहद करते दिखे Rajkummar Rao। Wamiqa Gabbi के साथ उनकी फ्रेश केमिस्ट्री निश्चित तौर पर इसमें सोने पर सुहागा है। Bhool Chuk Maaf Teaser आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने वाला है। निश्चित तौर पर राजकुमार राव की एक्टिंग देख आप उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। कहानी देख आपको मजा आने वाला है। आईए देखते हैं भूल चूक माफ टीजर।
Bhool Chuk Maaf Teaser देख लोगों की बढ़ी Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi के लिए बेचैनी
भूल चूक माफ टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “दिन है 29 या 30 फर्क है बस 19 20 पर यह है क्या मसला। जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में तब तक Bhool Chuk Maaf हो।” दिनेश विजन की इस फिल्म में करण शर्मा डायरेक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं और निश्चित तौर पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी को एक साथ देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है। दोनों की जबरदस्त जोड़ी भूल चूक माफ टीजर में छाई हुई है जो आपको गुदगुदाने के लिए काफी है।
Bhool Chuk Maaf Teaser में Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की कहानी है मजेदार
भूल चूक माफ टीजर में राजकुमार राव की शादी की बात चल रही है और इसकी तारीख पक्की की गई है। शादी की तारीख 30 को तय की गई लेकिन 30 आने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में Bhool Chuk Maaf Teaser आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगा। जहां 30 तारीख का इंतजार कर रहे Rajkummar Rao का बुरा हाल नजर आ रहा है। अब ऐसे में इस कॉमेडी रोमांटिक ड्रामे के लिए लोग इंतजार करने लगे। भूल चूक माफ टीजर को देखने के बाद यूजर्स भी हंसते-हंसते बेहाल है। इस तरह की कहानी को एक बार फिर सिनेमाघर में देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग होने वाला है।