Home मनोरंजन Bhumi Pednekar: प्राइम वीडियो ने Priyanka Chopra तो Netflix ने Aamkumari को...

Bhumi Pednekar: प्राइम वीडियो ने Priyanka Chopra तो Netflix ने Aamkumari को दी जन्मदिन की बधाई, संभलकर देखें ग्लैमरस अवतार

Bhumi Pednekar: नेटफ्लिक्स की तरफ से भूमि पेडनेकर को जन्मदिन की बधाई दी गई तो वहीं दूसरी तरफ प्राइम वीडियो ने प्रियंका चोपड़ा के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Bhumi Pednekar
Photo Credit- Google Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar: 18 जुलाई का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी खास है क्योंकि आज के दिन दो टैलेंटेड एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है। जी हां, इस लिस्ट में Priyanka Chopra ही नहीं बल्कि भूमि पेडनेकर का नाम है जो आज अपने खास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है। Netflix की सीरीज द रॉयल्स में नजर आने वाली Bhumi Pednekar की ग्लैमरस तस्वीर शेयर करती दिखी। ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ से उन्हें बधाई दी गई और ऐसे में यह पोस्ट चर्चा में है जहां Prime Video ने प्रियंका चोपड़ा शुभकामनाएं दी है।

नेटफ्लिक्स ने आमकुमारी यानी Bhumi Pednekar पर लुटाया प्यार

भूमि पेडनेकर को लेकर नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारे दिलों की आमकुमारी Bhumi Pednekar को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” Netflix की सीरीज द रॉयल्स में नजर आई थी जिसमें उनके अपोजिट ईशान खट्टर दिखे थे। इसमें नोरा फतेही स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थी। इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया और यही वजह है कि सीजन 2 की भी घोषणा हो चुकी है। जहां तक भूमि पेडनेकर की फोटो की बात करें तो वह हाल्टर नेकलाइन ब्लू ड्रेस में खूबसूरत दिख रही है। उनकी खूबसूरती और ग्लैमर किसी को भी इंप्रेस कर देने के लिए काफी है।

Priyanka Chopra के लिए प्राइम वीडियो ने कहीं ये बात

Bhumi Pednekar से परे अगर प्राइम वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा के लिए स्पेशल पोस्ट की बात करें तो इसने लोगों का ध्यान खींचा है। जहां देसी गर्ल को अलग अंदाज में उन्होंने बधाई दी है। दोस्ताना, हेड्स ऑफ स्टेट, सिटाडेल, एतराज, दिल धड़कने दो, अंदाज, ब्लफमास्टर इनसाइड द ड्रीम और डॉन की एक कोलाज फोटो शेयर करते हुए Prime Video ने कैप्शन में लिखा, “देसी गोल्ड टू ग्लोबल क्वीन Priyanka Chopra का दबदबा।”

जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर के लिए स्पेशल पोस्ट उनके फैंस के लिए खास है। प्रियंका चोपड़ा और Bhumi Pednekar को हमारी तरफ से भी जन्मदिन की बधाई।

Exit mobile version