Bigg Boss 18 के घर से इन दिनो कई कारनामे देखने को मिल रहे है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क ने घर में कई नए विवाद शुरु कर दिए है। वही घरवालों के निशाने पर Chahat Pandey सवार है। पीछले हफ्ते बिग बॉस 18 में हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने चाहत पांडेय के रहस्यमय दोस्त का खुल्लासा किया था। जिसके बाद से ही चाहत पांडेय लगातार घरवालों के निशाने पर है। इसी बीच Bigg Boss 18 के घर में चाहत पांडेय और Karanveer Mehra के बीच एक विवाद हो गया है। विवाद के दौरान चाहत पांडेय का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होने घर की चीज़ों को करणवीर मेहरा पर फेंकना शुरु कर दिया इतना ही चाहत पांडेय ने करणवीर मेहरा को गेट लॉस्ट तक कह दिया। आइए जानते है कि आखिर चाहत पांडेय और करणवीर मेहरा के बीच हुए इस विवाद का कारण क्या है।
Bigg Boss 18 के घर में ये है मानले की जड़
दरअसल बिग बॉस 18 के घर से एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में Chahat Pandey शिल्पा शिरोडकर से कुछ बात करती नज़र आ रही है। बातचित के दौरान करणवीर मेहरा भी वहीं मौजूद रहते है। और फिर क्या, हो जाता है विवाद शुरु। चाहत पांडेय शिल्पा से कहती है कि जो कमाया है खून पसीने की कमाई है। इसी पर जवाब देते हुए Karanveer Mehra कहते है कि ‘अच्छा! इतने मेहनत के बीच आपके दोस्त को टाइम मिल गया एनिवर्सरी मनाने का।’ इसी बात पर Bigg Boss 18 के घर में चाहत पांडेय का गुस्सा सातवें आसमान को भी पार कर जाता है। और वो करणवीर मेहरा पर घर में मौजूद सामानों की बर्सात करने लगती है। साथ ही साथ करणवीर मेहरा को गुस्से में गेट लॉस्ट भी कहती है।
Watch This Video
इन तीन सदस्यों मे से किसका सफर होगा खत्म?
जानकारी के लिए बता दे कि Bigg Boss 18 के घर में करणवीर मेहरा के अलावा नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने भी चाहत पांडेय पर उनके अज्ञात दोस्त को लेकर तंज कसा था। और अब एक बार फिर Karanveer Mehra ने चाहत पांडेय के जख्म को हरा करने का काम किया है। इन सब के अलावा बात अगर Bigg Boss 18 के घर के नॉमिनेशन टास्क की करे तो टास्क में हुए उलंघन के बाद बिग बॉस द्वारा उस पूरे ग्रुप को नॉमिनेट कर दिया गया था। बिग बॉस के इस फैसले के बाद रजत दलाल, Chahat Pandey और श्रुतिका बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है।
अब देखना ये है कि रजत दलाल, चाहत पांडेय और श्रुतिका में से वो कौन होगा जिसका Bigg Boss 18 का सफर इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा।