Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ‘खोटा सिक्का है…’ Weekend Ka Vaar में ऐसा क्या...

Bigg Boss 18: ‘खोटा सिक्का है…’ Weekend Ka Vaar में ऐसा क्या बोल गई Shilpa Shirodkar जिसपर तिलमिलाए Rajat Dalal, कहा- ‘ये मेरे सगे नहीं हैं’

Bigg Boss 18: 'खोटा सिक्का' कहकर शिल्पा शिरोडकर ने रजत दलाल को मारा ताना तो जवाब देने में नहीं पीछे रहे यूट्यूबर, सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद हंगामा, देखना होने वाला है दिलचस्प।

0
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 (Credit- X)

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार हर बार काफी जबरदस्त होता है। सलमान खान हर कंटेस्टेंट पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं। जहां बीते एपिसोड में कशिश कपूर को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा तो वहीं अब आज Weekend Ka Vaar पर कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसमें आमने-सामने एक बार फिर Shilpa Shirodkar और Rajat Dalal आने वाले हैं। जहां शिल्पा ने रजत को खोटे सिक्के का तगमा दिया तो रजत भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे हैं। आइए देखते हैं।

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal अपनी हाजिरजवाबी से Shilpa Shirodkar को करेंगे चुप

Bigg Boss 18 वीडियो की बात करें तो इसमें कृष्णा अभिषेक घर में आते हैं और कहते हैं, “आप लोगों ने भाई को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी भाई ने भी आप लोगों के लिए रिटर्न गिफ्ट भेजे हैं। अब किसको कौन सा टैग देना है यह आप लोगों को सोचना है ” जिस पर कृष्णा अभिषेक शिल्पा शिरोडकर को ‘यह खोटा सिक्का है’ टैग देने के लिए एक कंटेस्टेंट को कहते हैं जिसकी बातों में एक पैसे की वैल्यू नहीं है। इस पर शिल्पा शिरोडकर कहती है, “मैं यह रजत दलाल को देना चाहूंगी क्योंकि वह हमेशा फ्लिप करते हैं उनका नाम भी शो में पलटू और यू टर्न दिया गया है।” जवाब में रजत कहते हैं, “इस घर में समीकरण और परिस्थिति हर रोज बदलती है तो मैं स्थिति के अनुसार चीजें देखता हूं और यह मेरे कोई सगे नहीं लगे हुए हैं जिन्हें मैं जवाब देता रहूं।

Bigg Boss 18 के घर में क्या होगा बवाल

इतना ही नहीं अविनाश मिश्रा इस दौरान श्रुतिका को काला चश्मा देते हैं और कहते हैं कि यह अपनी गलती कभी नहीं मानती है और इसे हमेशा दूसरों की गलती दिखाई देती है।इसके बाद ट्विस्ट तब आता है जब विवियन डीसेना नकली फुल करणवीर मेहरा को देते हैं और उन्हें फेक कहते हैं। हालांकि इस टास्क के बाद इतना तो साफ है कि घर का माहौल काफी बदलने वाला है। जहां एक बार फिर से रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर की नोक झोक के बाद क्या होगा अंजाम इसे देखने के लिए वीकेंड के वार का इंतजार करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version