Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) धीरे-धीरे आखिरी पड़ाव पर है और शो खत्म होने में महज 4 हफ्ते बचे हैं। ऐसे में इस हफ्ते रजत लाल (Rajat Dalal), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) चाहत पांडे, सारा आफरीन खान, कशिश कपूर, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। सभी कंटेस्टेंट मुख्य दावेदार के तौर पर घर में नजर आ रहे हैं और ऐसे में किसका सफर खत्म होता है इस बात पर फिलहाल लोगों की नजरें बनी हुई है। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट दे रहे हैं और ऐसे में वोटिंग के मामले में आखिर कौन है टॉप पर और डेंजर जोन में कौन पहुंचा है।
Bigg Boss 18 में Rajat Dalal से आगे पहुंचे Vivian Dsena
जहां तक बात करें रजत दलाल और विवियन डीसेना की तो दोनों में कांटे की टक्कर है। मंगलवार रात तक रजत दलाल सभी कंटेस्टेंट में वोटिंग के मामले में टॉप पर ट्रेंड कर रहे थे लेकिन अब उन्हें विवियन डीसेना ने मात दे दी है और विवियन वोटिंग के मामले में टॉप पर शुमार हो गए हैं। यह उनके फैंस का ही कमाल है कि वह रजत दलाल से आगे बढ़े हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
Bigg Boss 18 में Rajat Dalal के बाद भी नहीं हैं Avinash Mishra
वहीं रजत दलाल दूसरे नंबर पर है तीसरे नंबर पर चाहत पांडे तो चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा है पांचवें नंबर पर कशिश कपूर है। BiggBoss 24×7चैनल से बताया गया है कि डेंजर जोन में सारा आरफीन खान और ईशा सिंह है। ऐसे में दोनों में से कोई एक घर से बाहर हो सकती है। बिग बॉस के घर में आखिर किसका सफर खत्म होता है यह इस वीकेंड पर देखना दिलचस्प है। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि सारा आरफीन खान घर से बेघर हो सकती है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Bigg Boss 18 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं Vivian Dsena और Rajat Dalal
जहां बात करें बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट की पापुलैरिटी की तो इस मामले में भी रजत दलाल और विवियन डीसेना एक दूसरे के को टक्कर दे रहे हैं। दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जहां घर में विवियन डीसेना की ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग है तो दूसरी तरफ राजत दलाल समीकरण किंग कहे जाते हैं। इस हफ्ते फैंस के मुताबिक रजत ‘बीबी किंग ऑफ वीक’ भी बने। वोटिंग के मामले में फिलहाल उन्हें विवियन डीसेना से पीछे बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।