Home मनोरंजन Bigg Boss 18: Rajat Dalal या Vivian Dsena! विनर बनकर कौन दे...

Bigg Boss 18: Rajat Dalal या Vivian Dsena! विनर बनकर कौन दे सकता है शिकस्त, देखें अंतिम हफ्ते में मेल कंटेस्टेंट में किसका पलड़ा है भारी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में कौन इस सीजन का विनर बनने वाला है। रजत दलाल और विवियन डीसेना को विनर के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन आइए जानते हैं DNP INDIA द्वारा जारी पोल में किसे मिला है फैंस से सबसे ज्यादा सपोर्ट।

0
Photo Credit- Instagram

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को फाइनली टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। ऐसे में जैसे-जैसे Finale की तारीख नजदीक आ रही है फैंस यह जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर कौन इस सीजन का विनर बनने वाला है। आखिर किसके हाथ आएगी Bigg Boss 18 की ट्रॉफी सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोल में अलग-अलग रुझान को दिखाती है। अंतिम हफ्ते में आखिर कौन किस पर भारी पड़ा है। DNP INDIA की तरफ से भी एक पोल जारी किया गया जिसमें मेल कंटेस्टेंट रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बारे में लोगों से राय पूछा गया। ऐसे में जानिए कौन किस पर भारी पड़ा है।

Bigg Boss 18 में Rajat Dalal और Vivian Dsena के सामने ये कंटेस्टेंट को मिली मात

DNP INDIA की तरफ से जारी पोल में ‘कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर’ पूछा गया। सभी मेल कंटेस्टेंट जो बिग बॉस 18 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं उनके बारे में लोगों से राय मांगी गई। ऐसे में रजत दलाल का पलड़ा सब पर भारी पड़ा है। हालांकि इस पोल में विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा और चौथे नंबर पर करणवीर मेहरा को दिखाया जा रहा है। हालांकि Bigg Boss 18 के ये आंकड़े शुरुआती है और ऐसे में इसमें बदलाव भी देखे जा सकते हैं।

बिग बॉस 18 में Rajat Dalal और Vivian Dsena के फैंस का मिल रहा सपोर्ट

बिग बॉस 18 के लिए जारी इस पोल की बात करें तो इसमें अब तक 67 प्रतिशत वोटर्स मानते हैं कि रजत दलाल विनर बन सकते हैं तो 16 पर्सेंट लोग विवियन डीसेना को वोट कर रहे हैं। Avinash Mishra को 10% वोट मिला है तो Karan Veer Mehra को 7%, अब ऐसे में आखिरी हफ्ते में कौन बिग बॉस 18 के लिए गेम चेंजर बन सकता है यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है।

जहां तक बात करें बिग बॉस 18 की तो सोशल मीडिया पर यह लगातार ट्रेंड में है। सिर्फ एक हफ्ते के बाद यानी 19 जनवरी को Bigg Boss 18 के विनर का पता चल जाएगा। सोशल मीडिया पर अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लोग वोट देते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल 7 कंटेस्टेंट है जिसमें करणवीर मेहरा, रजत दलाल, Vivian Dsena, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के बीच गेम अभी भी ऑन है।

Exit mobile version