Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Sapna Choudhary की एंट्री की अटकलों के बीच Trailer...

Bigg Boss 19: Sapna Choudhary की एंट्री की अटकलों के बीच Trailer में Salman Khan ने किए कई खुलासे, अंजाम और आवाम से है घरवालों को खतरा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर सलमान खान ने कई खुलासे किए और ट्रेलर देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है। सपना चौधरी और संभावना सेठ की एंट्री की अटकलों के बीच ट्रेलर में जबरदस्त ट्विस्ट दिखाया गया है जो वाकई काफी खास है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले सलमान खान आ गए हैं एक और ट्रेलर के साथ जो वाकई काफी धमाकेदार है। इसकी शुरुआत वह इस बात से करते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। वह कई बातों का पर्दाफाश करते हुए दिखे क्योंकि राजनीतिक थीम में इस बार अंजाम और अवाम दोनों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होने वाला है। Bigg Boss 19 को लेकर खबर आई थी कि संभावना सेठ और Sapna Choudhary एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर शो में नजर आने वाले हैं लेकिन इस सबके बीच बिग बॉस 19 के नए ट्रेलर ने तबाही मचा दी है।

Salman Khan ने बिग बॉस 19 में गेम का किया पर्दाफाश

बिग बॉस 19 के ट्रेलर को शेयर करते हुए जिओ हॉटस्टार ने लिखा है, “इस बार बिग बॉस के घर का ड्रामा होगा डेमोक्रेसी इस न्यू ट्विस्ट के लिए क्या आप है तैयार।” वीडियो में सलमान खान कहते हैं, “ऐसा पहली बार हुआ है 18- 19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेज़ी नहीं डेमोक्रेसी होने वाला है। हर छोटा बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में है तो घर वालों आपको जो करना है करो लेकिन अंजाम और आवाम के लिए तैयार रहो क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार नमस्कार।”

Bigg Boss 19 के लिए सलमान खान ने लोगों को किया सचेत

वहीं बिग बॉस खबरी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि Salman Khan ने इस सीजन को लेकर कई खुलासे किए हैं जहां उन्होंने कहा है कि “बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है लेकिन इस बार तो सीन ही पलट गया है। घरवालों की सरकार का मतलब है पावर उनके हाथ में और जब पावर मिलती है तो असली चेहरे सामने आते हैं। इस बार कंटेस्टेंट को अपने डिसीजन लेने का पूरा हक दिया गया है पर हर डिसीजन के साथ एक कंसीक्वेंस भी होता है। मैं हमेशा कहता हूं तमीज से खेलो पर यह लोग तमीज छोड़कर ड्रामा ले आते हैं। इस बार वह घर को अपने तरीके से चलाना चाहेंगे लेकिन चीजें आउट ऑफ कंट्रोल होगी।”

बिग बॉस 19 के लिए कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन हाल ही में संभावना सेठ और सपना चौधरी के नाम ने सनसनी मचा दी है। कहा जा रहा है कि ये एक्स कंटेस्टेंट एक बार फिर Bigg Boss 19 में शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version