Home मनोरंजन क्या स्टाइलिश लुक को फ्लॉन्ट करने के चक्कर में Sapna Choudhary से...

क्या स्टाइलिश लुक को फ्लॉन्ट करने के चक्कर में Sapna Choudhary से हुई बड़ी गलती, क्यों आपस में भिड़े फैंस और हेटर्स

Sapna Choudhary: सपना चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह पैप्स को पोज देती हुई दिखी लेकिन इस दौरान कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो फैंस उनकी सिफारिश में खड़े उतरे।

Sapna Choudhary
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sapna Choudhary

Sapna Choudhary: सपना चौधरी वह नाम जो Social Media पर लोगों के जुबान पर किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। हरियाणवी डांसर पहले तो सिर्फ स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतती थी लेकिन अब वह पूरी इंडिया का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान न सिर्फ उनका स्टाइल बल्कि उनकी पापुलैरिटी भी चर्चा में है लेकिन इस Video को देखने के बाद यूजर्स ट्रोल करने लगे हैं। दरअसल इस वीडियो ने कंफ्यूज करके रख दिया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है Sapna Choudhary के इस वीडियो में जिसने शुरू कर दी है एक नई बहस।

क्यों सपना चौधरी को लेकर शुरू हुई बहस

दरअसल viralbhayani इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Video के साथ कैप्शन में लिखा गया रास्ता रोक रहे हो जल्दी से बांध लो सपना के पास चमकने के लिए जगह है। Sapna Choudhary पैप्स से हाथ हिला के मिलती है और उनके चेहरे पर स्माइल होता है। उनके आगे एक शख्स झुका हुआ होता है जो अपने जूते को ठीक कर रहा है लेकिन कुछ लोगों को यह कंफ्यूजन हो गया। उन्हें लगा कि वह सपना का जूता ठीक कर रहा है लेकिन फैंस को यह बात हजम नहीं हुई। कुछ लोग इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताने के लिए कह रहे हैं तो कुछ लोग सपना चौधरी के एटीट्यूड पर सवाल उठाते हुए दिखे। एक यूजर ने कहा वाह इतना एटीट्यूड तो अंबानी में नहीं है इसे शर्म करनी चाहिए।

Sapna Choudhary का स्टाइल और फैशन चर्चा में

जहां फैंस का कहना है कि सपना चौधरी अपने जूते नहीं बंधवा रही थी बल्कि वह शख्स अपना जूता खुद बांध रहा था। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स का कहना है कि आखिर कैसे किसी को अपने पैर पर झुकने की इज्जत Sapna Choudhary दे सकती है। टाइट टीशर्ट प्लाजो पैंट के साथ करती हुई नजर आ रही है। वहीं ओपन हेयर स्टाइल के साथ गॉगल्स से इस लोक को कंप्लीट टच देती हुई दिखी जो वाकई काफी खूबसूरत है। वह पैप्स से मिलकर मुस्कुराती हुई पोज देती है। यह Video उनके फैंस के लिए निश्चित तौर पर काफी स्पेशल है।

Exit mobile version