Viral Video: तेंदुआ जंगल का एक ऐसा शिकारी है, जो अपनी स्पीड और मजबूत पकड़ के लिए जाना जाता है। इसके सामने बड़े से बड़े जानवर और इंसान आने से डरते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इस खूंखार जानवर को दुम दबाकर भागते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। Social Media पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें तेदुआ यानि की Leopard Attack करता हुआ दिख रहा है। वो गाय के बच्चे को अकेला समझकर उस पर झपट जाता है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है तेंदुए की हालत खराब हो जाती है।
खूंखार शिकारी तेंदुए पर भारी पड़ी गौ माता
ये वायरल वीडियो जवाई यानी की राजस्थान का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक तेंदुआ मौका मिलते ही गाय के बछड़े पर झपट जाता है और उसे खींचना शुरु कर देता है।
Watch Video
इस दौरान गाय का बच्चा खुद को बचाने की कोशिश कर रहा लेकिन, वो शिकारी की मजबूत पकड़ के सामने बेबस हो चुका है। लेकिन तभी अचानक से वहां पर गाय आ जाती है और वो लेपर्ड से भिड़ जाती है। गाय की हिम्मत और जज्बे को देखकर तेंदुए को वहां से भागना पड़ जाता है। जब ये घटना घटी वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड कर लिया जो कि, अब आग की तरह फैल रहा है।
Viral Video देख यूजर्स गौ माता की तारीफ करने को हुए मजबूर
तेंदुए के हमले का ये वायरल वीडियो Arvind Sharma नाम के एक्स यूजर ने 1 अगस्त को अपलोड किया था। इस पर 1 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैँ। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘एक योद्धा मां की कहानी।’ दूसरा लिखता है, ‘तूफान सामने था, मैं डगमगा गया, माँ ने सिर पर हाथ रखा — सब संभल गया ।’ तीसरा लिखता है, ‘सबसे बड़ा योद्धा मां होता है! गाय की हिम्मत ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। ‘
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।