Home Viral खबर Gorakhpur Viral Video: दुकानदार को फंसाने के लिए लड़कों ने खुद ही...

Gorakhpur Viral Video: दुकानदार को फंसाने के लिए लड़कों ने खुद ही वेज बिरयानी में डाली हड्डी, जानें फिर कैसे फूटा भांडा?

Gorakhpur Viral Video:सोशल मीडिया पर गोरखपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर कुछ युवकों ने होटल में खुद ही वेज बिरयानी में हड्डी मिला दी। इसके बाद सावन के नाम पर बवाल मचाया। लेकिन उसके बाद उनकी काली करतूत सामने आ गई।

Gorakhpur Viral Video
Gorakhpur Viral Video: Picture Credit: abpnewstv इंस्टाग्राम

Gorakhpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने दुकानदार को फंसाने के लिए खुद ही वेज बिरयानी में हड्डी मिला दी । इसके बाद सावन का हवाला देकर हंगामा किया। लेकिन वहां पर लगे CCTV फुटेज में इन लड़कों की सारी काली करतूत कैद हो गई जो कि, अब वायरल हो रही है।

Gorakhpur Viral Video का पूरा मामला

सोशल मीडिया पर गोरखपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर कुछ युवकों ने होटल में खुद ही वेज बिरयानी में हड्डी मिला दी। इसके बाद सावन के नाम पर बवाल मचाया। लेकिन उसके बाद उनकी काली करतूत सामने आ गई।

Watch Video

ये घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसका पूरा खुलासा अब हुआ है। ये घटना गोरखपुर के शास्त्री चौक पर फेमस बिरयानी बे नाम के रेस्टोरेंट की है। खबरों की मानें तो रात के समय यहां पर कुछ लड़कों का ग्रुप आया था। जिनमें से कुछ लोगों ने वेज बिरयानी ऑर्डर की तो वहीं, कुछ लोगों ने नॉनवेज बिरयानी को खाया। इस दौरान कुछ युवकों के दिमाग में खुराफात जागी और उन्होंने वेज बिरयानी में हड्डी मिलाकर जमकर बवाल किया।

युवकों ने सावन और आस्था का हवाला देकर बवाल किया। मामला बढ़ता देख होटल के मालिक ने पुलिस को बुला लिया है। जब CCTV फुटेज खंगाली गई तो लड़कों का कारनामा सामने आया। जिसमें वो खुद ही वेज बिरयानी में हड्डी मिला रहे थे। रेस्टोरेंट के मालिक का नाम रविशंकर शंकर बताया जा रहा है। मालिक का कहना है कि, उन्हें बदनाम करने के लिए युवकों ने इस हरकत को अंजाम दिया। होटल के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज करा लिया है।

वेज बिरयानी में हड्डी मिलाते युवकों पर भड़के यूजर्स

इस घटना से जुड़े हुए वीडियो को abpnewstv ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर 25000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ऐसा करने वाले अपराधी है और जेल होनी चाहिए थी।’ दूसरा लिखता है, ‘इतना गिर जाएंगे’। तीसरा लिखता है, ‘इनको हड्डी से दिक्कत नहीं, बिल देने में है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version