Home मनोरंजन Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले 30M फॉलोअर्स वाली Arishfa Khan...

Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले 30M फॉलोअर्स वाली Arishfa Khan का यू टर्न, Salman Khan के शो को लेकर हुई मुखर

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बवाल मचाने की तैयारी में है अरिश्फा खान जो पहले इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर धमाका कर चुकी हैं। पहले इस शो में जाने के लिए एक्ट्रेस मना कर चुकी थी लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लिया है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरुआत को लेकर भले ही कोई आधिकारिक जानकारी न दी गई हो लेकिन अफवाहों का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में एक और रूमर्ड कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर बवाल मचाने वाली Arishfa Khan Bigg Boss 19 के घर में तड़का लगा सकती है। बिग बॉस के अंदर की जानकारी देने वाले x अकाउंट की तरफ से इसे लेकर पोस्ट किया गया। अब कहा जा रहा है कि पहले अरिश्फा खान बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनने वाली थी लेकिन अब Salman Khan के शो शुरू होने से पहले उन्होंने यू टर्न ले लिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Bigg Boss 19 को लेकर Arishfa Khan ने जाहिर की ख्वाहिश

जहां तक बात करें अरिश्फा खान की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 29.9 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वह अपने हर पोस्ट से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती है। फैंस के बीच उनकी गजब दीवानगी है और वहीं इस सब के बीच Arishfa Khan को लेकर बिग बॉस 19 की खबर सामने आई। इसे लेकर कहा गया कि पहले उन्होंने जाने से साफ इनकार कर दिया था लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लेकर फैंस को चौंका दिया। एक इंटरव्यू में कहा कि अब मैंने थोड़ा बिग बॉस देखा है और मैं जाना चाहती हूं।

अरिश्फा खान को बिग बॉस 19 में देखना फैंस के लिए सरप्राइज

जहां तक बात करें Arishfa Khan की तो रिपोर्ट के मुताबिक वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली ह। 22 साल की छोटी सी उम्र में टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। जीनी और जूजू, छल-शह और मात, एक वीर की अरदास वीरा जैसे सीरियस में नजर आ चुकी अरिश्फा खान को Bigg Boss 19 में देखना वाकई दिलचस्प होता होने वाला है। फैंस के लिए यह काफी खास है कि क्या वह टीवी, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर तबाही मचाने के बाद बिग बॉस के गेम में क्या इसके लिए ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार करना पड़ेगा।

सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 19 की शुरुआत अगस्त के अंतिम हफ्ते में हो सकती है जहां टीजर की झलक जुलाई में दिखाई जा सकती है। इस बार सीक्रेट रूम के साथ-साथ नॉमिनेशन और एविक्शन भी खास होने वाला है।

Exit mobile version