Home मनोरंजन Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले Salman Khan का पॉलिटिक्स थीम...

Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले Salman Khan का पॉलिटिक्स थीम से गजब चाल, कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठाने के लिए फैंस को किया चैलेंज

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट का नाम जानने के लिए क्या आप भी बेताब है अगर हां तो सलमान खान ने एक गजब चैलेंज दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं राजनीति के खेल की शुरुआत से पहले क्यों चर्चा में आए सलमान खान।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From x Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: पॉलिटिक्स थीम पर आधारित बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले कंटेस्टेंट के नाम को लेकर अफवाहों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं जिसे Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म बताया जा रहा है। इस तक के बीच अब सलमान खान ने भी इस पर चुटकी ली है और फैंस को एक मजेदार चैलेंज देते हुए दिखे। वीडियो को शेयर करते हुए जिओ हॉटस्टार ने पोस्ट पर लाइक ठोकने की बात की है । आईए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर ऐसा क्या बोल गए सलमान खान जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और यह ट्रेंड में है।

Bigg Boss 19की शुरुआत से सलमान खान ने फैंस के साथ किया खेला

जिओ हॉटस्टार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “भाई ने बोला करना है तो करना है। चलो कंटेस्टेंट रिवील के लिए ठोको लाइक्स।” वहीं Salman Khan इस वीडियो में कहते हैं बड़ी जल्दी है जानने की इस बार बिग बॉस में कंटेस्टेंट कौन-कौन होंगे। चलो इस बार आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा ही देते हैं। इस पोस्ट पर अगर इतने लाइक्स आए तो पता चल जाएगा कि कौन-कौन है बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट। सलमान खान ने 50000 लाइक्स की बात की है। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि क्या इस पोस्ट को 50000 लाइक मिलते हैं और मेकर्स की तरफ से शो के कंटेस्टेंट को ऑफीशियली रिवील किया जाता है।

Salman Khan ने बिग बॉस 19 को कहा टू मच फन

एक और प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने कहा 2 दिन में खुलेंगे बिग बॉस के घर के द्वार। जहां सलमान खान कहते हैं, “दो दिन में होने वाला है टू मच फन बिग बॉस आ रहा है अगस्त 24 से। जिओ हॉटस्टार और कलर्स पर।” ऐसे में Salman Khan और Bigg Boss 19 के फैंस ताबड़तोड़ लाइक्स करने लगे हैं और अब ऐसे में या देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन-कौन बिग बॉस 19 के घर में नजर आते हैं।

बिग बॉस 19 में चमक सकते हैं ये चेहरे

सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों की माने तो Bigg Boss 19 के लिए एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं। जहां कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अतुल किशन, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा जैसे सितारे का नाम सामने आ रहा है लेकिन मेकर्स की तरफ से पुष्टि का अभी भी इंतजार है।

Exit mobile version