Bigg Boss 19: इस बार बीबी हाउस से चार लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इनमें नीलम गिरी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेटर दपक चाहर की बहन मालती चाहर की हो रही है। उन्होंने घर में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। उन्हें आए घर में अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। लेकिन मालती ने कुछ ऐसी गलतियां कर दी हैं, जिसकी वजह से उनकी स्ट्रोंग कंटेस्टेंट वाली छवि तो खराब हुई ही है। वहीं, इनकी इमेज पर भी असर पड़ा है। आज हम आपको मालती चाहर की तीन सबसे बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी वजह से घर और बाहर उनकी बेइज्जती हो रही है।
नेहल चुडासमा के कपड़ों पर मालती ने किया भद्दा कमेंट
मालची चाहर ने अभी हालहि में नेहल चुडासमा के छोटे कपड़ों पर गंदा कमेंट किया है। उन्होंने लड़ाई के दौरान नेहल से कहा कि, पहले कपड़े पहनकर आओ इसके बाद मुझे से बात करना। मालती चाहर ने जैसे ही ये कहा घर में बवाल मच गया और बसीर अली और कुनिका सदानंद उनकी क्लास लगा दी। मालती किसी के कपड़ों पर इस तरह का कमेंट करेंगी। इसके बारे में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। उनका ये बयान फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
अभिषेक बजाज को दिखाई मिडिल फिंगर
वीकेंड के वार पर मालती चाहर ने होस्ट सलमान खान के सामने एक ऐसी गंदी हरकत की जिसकी वजह से वो विरोधियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने एक टास्क के दौरान अभिषेक बजाज को बीच की उंगली दिखाकर चिड़ाने की कोशिश भी की। जिसका विरोध घरवालों ने खुलकर किया। किसी को भी मालती की ये हरकत पसंद नहीं आयी।
मालती चाहर ने दी गालियां
मालती चाहर जब से बिग बॉस 19 में आयी हैं तब से वो कई बार गालियां दे चुकी हैं। उन्होंने मृदुल तिवारी को भी कुछ अपशब्द कहे थे। जिसकी वजह से दोनों की लड़ाई हुई थी। इसके बाद वो फरहाना भट्ट से भिड़ गई। इस दौरान उन्होंने कई बार गालियां दी। मालती चाहर की गालियों को कई बार घरवालों ने टोका लेकिन वो ना तो किसी की सुनती हैं और ना ही वो रुक रही हैं। रोजाना वो कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं। जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो जाता है।
Bigg Boss 19 में बढ़ सकती हैं मालती चाहर की चुनौतियां
आपको बता दें, मालती चाहर 4 दिन का बिग बॉस 19 शो देखकर आयी हुई हैं। उनसे घरवाले इस तरह की हरकत की जरा भी उम्मीद नहीं करते हैं। ऑडियंस को भी मालती चाहर का ये बदला हुआ रुख पसंद नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें वोटिंग कम मिल सकती हैं। ऐसे में कुछ लोगों को लग रहा है कि, मालती चाहर को उनकी ये गलतियां बिग बॉस 19 से बाहर करवा सकती हैं।