Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को पसंद करने वालों की कमी नहीं है लेकिन इस सबके बीच की रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिर 6 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक किन 5 शो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टॉप 5 नॉन फिक्शन शो में टॉप पर एक बार फिर से सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल को सलमान खान से मात खानी पड़ गई। पवन सिंह के जाने के बाद व्यूज में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कैसे बिग बॉस 19 सबकी पटखनी लगा रही है।
Bigg Boss 19 इस तरह सब पर पड़ा भारी
जब राइज एंड फॉल की शुरुआत हुई थी और पवन सिंह के फैंस इसे खूब प्यार लुटा रहे थे तब बिग बॉस 19 को जबरदस्त टक्कर मिली थी। इस तक के बीच 12 अक्टूबर तक के जारी रिपोर्ट की बात करें तो यहां बिग बॉस 19 सब पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। दरअसल सलमान खान के रियलिटी शो को 7.2 मिलीयन व्यूज ओर्मेक्स इंडिया के रिपोर्ट में बताए गए हैं। टॉप 5 मोस्ट वास नॉन फिक्शन शो ओटीटी पर देखे जाने वाले लिस्ट में टॉप पर शुमार है।
बिग बॉस 19 से मात खाकर राइज एंड फॉल इन शोज के आगे दिखा रहा दबदबा
पवन सिंह भी शो राइज एंड फॉल में दिखाई दिए थे और अब उसे 3.6 मिलियन व्यूज मिले हैं जो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाता है। इसके अलावा मुन्नवर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के शो पति पत्नी और पंगा को 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं। चौथे नंबर पर कौन बनेगा करोड़पति है जिसे 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं जिसे सोनी लिव पर आप स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियाज गोट टैलेंट सीजन 11 सोनी लाइव पर स्ट्रीम हो रहा है जिसे 1.5 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।
बिग बॉस 19 को शुरू हुए 7 हफ्ते हो चुके हैं और ऐसे में टॉप 5 नॉन फिक्शन शोज की लिस्ट में यह लगातार टॉप पर ट्रेंड में है।