Rise And Fall: राइज और फॉल की शुरुआत जब हुई थी तब आकृति काफी सुर्खियों में आ गई थी क्योंकि पवन सिंह ने उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दिया था। वहीं इस सबके बीच पवन सिंह राइज एंड फॉल शो से जरूर निकल चुके हैं लेकिन उनके नाम की चर्चा हर तरफ है। दूसरी तरफ धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल के बीच की नजदीकियों पर अब आकृति नेगी ने कुछ ऐसा कहा जो सुनकर शायद आपके होश उड़ जाए। निश्चित तौर पर फैंस को जबरदस्त मसाला मिला है क्योंकि स्ट्रीमिंग एपिसोड में एक जबरदस्त कैट फाइट हुआ। आइए देखते हैं आज के एपिसोड में क्या रहा खास।
अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर राइज एंड फॉल में उठा सवाल
आकृति नेगी राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा के साथ लड़ाई में अरबाज पटेल को घसीटती हुई नजर आती है और कहती है कि “चुड़ैल धनश्री। अरबाज ने मुझसे क्या बात कर ली तुम्हारा तो मुंह ही टेढ़ा हो गया था भाई साहब।” इस दौरान वह धनश्री से कहती है कि अरबाज को तुम अपने चंगुल में ले आओ जैसा मैं करती हूं वैसा करो भैया मैं नहीं कर सकती। मुझे किसी के पीछे नहीं चलना है चल चल अरबाज तुम मुझे आगे पहुंचा। मैं अपने दम पर आई हूं।” वहीं धनश्री वर्मा का मुंह बना होता है और वह चाहकर भी कुछ नहीं कह पाती है क्योंकि आकृति कहती है कि यह है तुम्हारी असलियत यह देखना चाहती है ऑडियंस।
कौन है अरबाज पटेल जिससे बढ़ी धनश्री की नजदीकियां
गौरतलब है बीते कुछ समय से अरबाज पटेल धनश्री वर्मा के साथ करीबी को लेकर चर्चा में है जहां बाहर निक्की तंबोली उनकी गर्लफ्रेंड है। राइज एंड फॉल में धनश्री और अरबाज की बढ़ती नजदीकी अक्सर सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक प्रोमो वीडियो और खबरें लगातार वायरल हो रही है लेकिन वे सिर्फ अपने आप को दोस्त बताते है।
धनश्री और पवन सिंह का रिश्ता भी रहा खास
धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ तनातनी और तलाक की खबरों को लेकर अक्सर शो में बात करती हुई नजर आती है। पवन सिंह के साथ धनश्री का रिश्ता राइज एंड फॉल में काफी पसंद किया गया था। अब ऐसे में आगे किस कंटेस्टेंट को राइज और किसे फॉल मिलता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।