Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस बार काफी हटके देखा जा रहा है क्योंकि कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट पहले ही घर से एलिमिनेट हो चुके हैं। इस सब के बीच रेडिट पर एक पोस्ट चर्चा में है जहां यह कहा गया कि बिग बॉस के मेकर्स की प्लान को गौरव खन्ना, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा जैसे कंटेस्टेंट बिगड़ते हुए नजर आए। ऐसे में मेकर्स की तरफ से लगातार गलतियां हो रही है यह हम नहीं बल्कि यूजर्स ने मेकर्स के पास प्लान के बारे में खुलासा किया है। आइए जानते हैं आखिर कैसे डेमोक्रेसी के इस सीजन में बिग बॉस 19 से कंटेस्टेंट पंगा ले रहे हैं।
कैप्टन के तौर पर अमाल मलिक ने किया बिग बॉस 19 मेकर्स को निराश
अमाल मलिक को कैप्टेंसी टास्क का संचालक बनाया गया ताकि शहबाज की टीम जीत जाए। इससे यह पक्का हो जाता कि सिर्फ एक राउंड होगा जिससे मुकाबला जल्दी खत्म हो जाता।
मृदुल तिवारी के एलिमिनेशन को लेकर प्लानिंग
सिर्फ 2 टीमों की लाइव ऑडियंस राउंड में पहुंचने के साथ मेकर्स आसानी से मृदुल को एलिमिनेट कर सकते थे और गौरव खन्ना को कैप्टेंसी के लिए रनर अप के तौर पर पेश कर सकते थे।
जीके का हीरो मोमेंट्री बिग बॉस 19 मेकर्स पर पड़ा उल्टा
बिग बॉस 19 मेकर्स का प्लान यह था कि जीके आइकन बनक कुर्बानी देने के लिए बात करेगा। जीके कुछ ऐसा कहेंगे कि मैं पूरे सूजन कप्तान बनना चाहता था लेकिन मैं नहीं चाहता था कि घरवाले परेशान हो। इस सीजन के हीरो के तौर पर उनकी इमेज पक्की हो जाती जिसकी तरफ दर्शक पहले से झुके हुए थे।
बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा को सीधे मिल जाती कैप्टंसी
इस दौरान कोई भी वोटिंग ड्रामा नहीं होता। शहबाज को सीधे-सीधे कप्तानी मिल जाती और एविक्शन पहले से हो चुका था इसलिए कोई घर से बेघर नहीं होता। वहीं गौरव खन्ना की कुर्बानी निश्चित तौर पर एक इमोशनल पल में बदल सकता था।
बिग बॉस 19 में होता नो नॉमिनेशन वीक
अगर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा को कप्तान बना देते तब मेकर्स जो नो नॉमिनेशन की कोशिश कर रहे थे और इससे शो को और भी वजन मिलता लेकिन यहां बिग बॉस 19 के मार्क्स को मात खानी पड़ी क्योंकि कंटेस्टेंट ने पूरे प्लान को खराब कर दिया। हालांकि जहां तक बात करें बिग बॉस 19 की तो सिर्फ 1 घंटे के लिए गौरव खन्ना कप्तान बने इसके बाद घरवालों की आपसी वोटिंग के बाद शहबाज बदेशा घर के नए कप्तान बन चुके हैं और पूरा घर नॉमिनेट है।
