Home मनोरंजन Bigg Boss 19: The Traitors की स्मार्ट प्लेयर Elnaaz Norouzi के फैंस...

Bigg Boss 19: The Traitors की स्मार्ट प्लेयर Elnaaz Norouzi के फैंस को मिला सरप्राइज! क्या Salman Khan के शो में होगी गेमर की एंट्री

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में क्या नजर आएंगी द ट्रेटर्स फेम एलनाज नोरौजी, जब रिपोर्ट में कही गई यह बात तो सोशल मीडिया पर लोग हुए एक्साइटेड, आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर थीम, होस्ट, एविक्शन और नॉमिनेशन को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही है लेकिन यह सब के बीच एक बड़ी खबर चर्चा में है। कहा जा रहा है कि द ट्रेटर्स की एक कंटेस्टेंट को Bigg Boss 19 मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है। जी हां, अपने धाकड़ अपीरियंस को लेकर The Traitors में चर्चा में रहने वाली Elnaaz Norouzi को Salman Khan की रियलिटी शो के लिए ऑफर दिया गया है। इसे लेकर Tellychakkar के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा किया गया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और लोग इस पर किस तरह से कर रहे हैं रिएक्ट।

Bigg Boss 19 में आने की खबर पर लोगों ने एलनाज नोरौजी को कहा गेमर

द ट्रेटर्स में Elnaaz Norouzi का सफर अधूरा रह गया और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा लेकिन अब बिग बॉस 19 मेकर्स की तरफ से इस हसीना को ऑफर दिया गया है। इसकी जानकारी टैलीचक्कर की तरफ से दिया गया। इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में लिखा गया कि The Traitors में अपने आईकॉनिक अपीरियंस के बाद एलनाज नोरौजी को Bigg Boss 19 के लिए संपर्क किया गया है। वहीं इस पोस्ट को देखकर यूजर्स अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आए हैं जहां लोग एलनाज को गेमर बता रहे हैं।

द ट्रेटर्स से Elnaaz Norouzi को मिली एक और पहचान

बिग बॉस 19 में अगर एलनाज नोरौजी नजर आती है तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं होने वाला है क्योंकि The Traitors में वह तहलका मचा चुकी हैं। वह स्मार्ट और शो में गेम के लिए काफी पजेसिव है थी। द ट्रेटर्स में सफर अधूरा रहने के बाद अब उन्हें सलमान खान के शो Bigg Boss 19 में देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग हो सकता है अगर वह नजर आती है। जहां तक बात करें एक्ट्रेस की तो वह सीक्रेड गेम्स वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियों में रही है तो द ट्रेटर्स में धाकड़ अंदाज को लेकर चर्चा में आ गई।

Exit mobile version