Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में मृदुल तिवारी पहले कंटेस्टेंट बने थे जिनका नतालिया के साथ काफी स्ट्रांग रिश्ता देखा गया था और इस दौरान जाहिर तौर पर उनसे अपने दिल की बात भी की थी। कुछ ही समय के बाद नतालिया को बिग बॉस 19 से बेघर होना पड़ा था लेकिन इस सबके बीच मृदुल तिवारी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के साथ प्रणीत मोरे और अशनूर कौर के सामने हुआ इशारों इशारों में एक कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखे। इसके बाद यह वीडियो खूब चर्चा में है।
क्या मालती चाहर पर आया बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी
नतालिया के बेघर होने के बाद बिग बॉस 19 में आखिर किस पर आया मृदुल तिवारी का दिल? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह ? मालती के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। मालती चाहर जो हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर को हिला रही है उनके साथ मजाक करते हुए दिखे। ऐसे में अभिषेक बजाज के अलावा गौरव खन्ना के साथ-साथ सभी दोस्त मृदुल तिवारी की फिरकी लेते हुए नजर आए हैं।
मृदुल तिवारी Bigg Boss 19 में मालती संग करते दिखे फ्लर्ट
बिग बॉस 19 के इस वीडियो में आप देखेंगे कि मृदुल तिवारी कहते हुए नजर आते हैं कि कौन है वो लोग जिसने तुम्हारा दिल तोड़ा। इस पर मालती कहती है हर कोई दिल दुखा कर चला जाता है। मृदुल जवाब देते हैं हर कोई नहीं मालती सही लोगों के संगत में रहो। ऐसे में अभिषेक बजाज वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं,,”इन लोगों को बात करने दो थोड़ा स्पेस दो।” तो गौरव खन्ना कहते हैं ये सबके सामने करने वाले हैं तो मृदुल हंसकर कहते हैं, “गिव मी सम स्पेस।” मृदुल तिवारी और मालती की वहां बैठे सभी लोग जबरदस्त मजे लेते नजर आते हैं। x चैनल से इस वीडियो से लिखा गया, “मृदुल का मालती के साथ फ्लर्ट करना मजेदार था।
गौरतलब है कि मृदुल तिवारी बीते हफ्ते घर के कप्तान के तौर पर दिखे जो धीरे-धीरे घर में स्ट्रांग होते नजर आ रहे हैं।






