Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन का टास्क हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा। सेक्रेट बॉक्स के जरिए दिवाली धमाका हुआ और इसमें अनलकी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट होना पड़ा जिसमें नेहल चुडासमा, गौरव खन्ना, बसीर अली, प्रणीत मोरे नॉमिनेशन की बलि पर चढ़े। हालांकि इस सबके बीच बिग बॉस 19 में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को देखने के बाद न सिर्फ फैंस बल्कि हिना खान भी शॉक्ड रह गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मेकर्स पर कटाक्ष करते हुए नजर आए हैं। हिना खान ने जो लिखा वह किसी को भी शॉक्ड कर सकता है और बिग बॉस 19 की सच्चाई पर सवाल उठा सकता है।
बिग बॉस 19 को लेकर हिना खान हुई बेबाक
हिना खान ने बिग बॉस 19 को लेकर पोस्ट करते हुए मजे लेती नजर आई और उन्होंने x पर लिखा, “यदि निश्चित नामांकनों में एक चेहरा होता, सबसे पहले किसे भेजा, बॉक्स खोलना ही सब कुछ तय करता है। और हां बॉक्स नंबर चुनने के बाद क्या पीछे से तस्वीर बदली जा रही थी.. हमें क्या पता। जनता जान ना चाहती है। दुख की बात है कि इस शो ने अपना आकर्षण खो दिया है। शुभरात्रि।”
क्या फिक्स था Bigg Boss 19 में नॉमिनेशन टास्क
न सिर्फ हिना खान बल्कि बिग बॉस 19 के कई फैंस इस तरह के सवाल उठा रहे हैं कि नॉमिनेशन टास्क डिसाइड किया हुआ था। बार-बार तस्वीर बदली जा रही थी और सभी बॉक्स में एक ही तस्वीर रखी जा रही थी ताकि रूम में आने वाले कंटेस्टेंट जिस कंटेस्टेंट का नाम ले वह हर बक्से में हो। वहीं हिना खान द्वारा उठाए गए सवाल निश्चित तौर पर एक बार फिर बिग बॉस 19 को फिक्स और स्क्रिप्ट दिखा रहा है जिस पर फैंस नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
डेमोक्रेसी की सरकार में क्या हो रहा खेला
इस बार बिग बॉस में डेमोक्रेसी की सरकार है और हर फैसला घरवालों के हाथ में है लेकिन नॉमिनेशन टास्क के बाद लोगों के बीच एक बार फिर गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ हिना खान बिग बॉस 11 में फर्स्ट रनर अप बनी थी और तब से बिग बॉस को लेकर बात करने में पीछे नहीं रहती है।