Home मनोरंजन Deepika Padukone की तरह शांति प्रिया लुक को Hina Khan ने किया...

Deepika Padukone की तरह शांति प्रिया लुक को Hina Khan ने किया कॉपी, बाल से लेकर ज्वेलरी तक दिखा सेम टू सेम

Hina Khan: हिना खान दीपिका पादुकोण के शांतिप्रिया लुक को कॉपी करती हुई दिखी और इसका वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर यूजर्स फिदा हो रहे हैं। आइए आप भी देखें।

Hina Khan
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Hina Khan

Hina Khan: ओम शांति ओम शाहरुख खान और Deepika Padukone की चर्चित फिल्मों की लिस्ट में टॉपर है जहां शांति प्रिया यानी दीपिका अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड में एक अलग ही माहौल सेट करने में कामयाब हुई है। इस फिल्म में उनके किरदार को लोग नहीं भूल सकते। यह सच है कि उनके कई लुक आज भी जीवंत हैं जिसका खुमार लोगों पर नजर आता है। आपको ओम शांति ओम में दीपिका की पिंक ड्रेस याद है। अगर नहीं तो हिना खान के लेटेस्ट लुक देखकर आपको हैरानी के साथ-साथ जबरदस्त सरप्राइज भी मिलने वाला है क्योंकि इसमें Hina Khan दीपिका पादुकोण को फूल कॉपी करती दिखी है जो आपको झटका दे सकता है।

Deepika Padukone के इस लुक में कमाल दिखी हिना खान

Hina Khan के इस लुक की बात करें तो वह दीपिका पादुकोण की तरह पिंक हैवी टॉप को लॉन्ग स्कर्ट और दुपट्टे के साथ पेयर करती हुई नजर आ रही है। चौका देने वाली बात यह है कि इसे सेम टू सेम कॉपी किया गया है जो सालों पहले ओम शांति ओम में Deepika Padukone ने स्टाइल किया था। खास बात यह है कि हिना खान इस दौरान पोज भी दीपिका पादुकोण की तरह देती है और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। ओम शांति ओम से हिना के इस लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

Hina Khan की तारीफ करने लगे फैंस

Deepika Padukone के इस लुक को कॉपी करने के बाद हिना खान चर्चा में आ गई है जिसे देखकर निश्चित तौर पर फैंस की नजरें नहीं हटने वाली है। एक ने कहा Hina Khan शहजादी तो एक ने कहा दीपिका से भी प्यारी लग रही है।एक यूजर ने कहा मेकअप आर्टिस्ट को अवार्ड देना चाहिए तो एक ने कहा शांति प्रिया का नया अवतार। हिना खान अपने इस अंदाज से चर्चा में है।

बीते लंबे समय से हिना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है जहां पहले ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से काफी मजबूती के साथ लड़ रही है तो दूसरी तरफ अचानक की गई शादी से वह चर्चा में आ गई थी। वहीं इस सबके बीच फिलहाल वह अपने पति रॉकी जायसवाल संग पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही है।

Exit mobile version