Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कुछ कंटेस्टेंट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है और निश्चित तौर पर इस लिस्ट में एक नाम Tanya Mittal का है जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है। जहां बीते वीकेंड के वार पर उन्हें घरवालों की तरफ से सुपीरियरिटी कॉम्प्लेक्स का आरोप लगाया गया। वहीं इस सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह खुद यह कहती हुई नजर आती है कि वह ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा सुंदर है। इतना ही नहीं खुद Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने यह कहा कि उनकी बातें सुनकर उनकी मां को भी लगा कि इसके दिमाग में कुछ गड़बड़ी है।
Aishwarya Rai से तुलना करने पर Tanya Mittal की मां का कैसा था रिएक्शन
तान्या मित्तल का Bigg Boss 19 से पहले का वीडियो चर्चा में है जिसे joshtalkshindi इंस्टाग्राम से जारी किया गया है इस कैप्शन के साथ कि सपनों को हकीकत बनाने के लिए सिर्फ खूबसूरती नहीं जज्बा भी चाहिए। इस वीडियो में Tanya Mittal कहती है कि “ऐश्वर्या राय से ज्यादा सुंदर मैं हूं और मैं यह लोगों को बताती थी। मम्मी पापा के पास जाती थी तो मम्मी कहती थी कि कुछ तो प्रॉब्लम है दिमाग में। मैं एक बनिया हूं तो बनिया फैमिली में लड़कियों के लिए रूल्स एकदम सेट है। घर के बाहर 6 बजे के बाद नहीं निकलना है। मोबाइल पर लड़कों से बात बिल्कुल नहीं करना है और अपनी जिंदगी में खाना बनाने के अलावा कुछ और सिखना ही मत।”
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल पर चढ़ा सुंदर होने का भूत
वहीं Tanya Mittal वीडियो में आगे कहती हैं कि “सुंदर होने का भूत चढ़ा तो मैं एक और बार ट्राय किया और मैंने अपने आप को सुंदर बनाया और इंडिया को रिप्रेजेंट किया जो इंडिया ने 12 साल में पहली बार जीता था। आज भी जब लोग मुझसे पूछते हैं ना तुम कितनी पढ़ी हो मैं बहुत कॉन्फिडेंटली बोलती हूं कि मैं सिर्फ 12th पास हूं मैं ग्रेजुएट नहीं की।” बिग बॉस 19 में नजर आने वाली तान्या मित्तल के वीडियो को देखकर यूजर्स चटकारे लेने लगे और उनका कहना है कि मम्मी हमेशा सही सोचती है हम आपकी मम्मी के साथ है।
फिलहाल Bigg Boss 19 में Tanya स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखी जा रही है लेकिन आगे सफर में किस तरह बढ़ती है यह देखना दिलचस्प है।