Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के रिश्ते की बात ही निराली है जहां पहले कुनिका सदानंद गौरव खन्ना के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही। वहीं अब कल तक जिस तान्या मित्तल को वह अपनी बेटी के तौर पर देखी थी आज उसी के सामने खड़ी हो गई। उसके पेरेंट्स पर सवाल उठाती हुई नजर आई। बीते Bigg Boss 19 एपिसोड में घर वाले इस मामले में Kunickaa Sadanand के खिलाफ नजर आए। इस सबके बीच तान्या और कुनिका सदानंद का रिश्ता सोशल मीडिया पर भी टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया है। रेडिट यूजर ने बताया आखिर कौन सही है और कौन गलत।
बिग बॉस 19 के घर में Kunickaa Sadanand और Tanya Mittal को लेकर रेडिट यूजर की राय
दरअसल रेडिट यूजर का कहना है कि “तुम लोग तान्या का इतना समर्थन क्यों कर रहे हो क्या वह वही नहीं है जो हमेशा कहती रहती है कि मेरी मम्मी ने मुझे कुछ काम नहीं करने को कहा है। मुझे बॉस जैसा रखा है। नीलम और कुनिका से जो भी बात होती थी वह हमेशा अपनी परवरिश वाली बात लेकर आती थी और मुझे लगता है कि कल कुनिका ने उसे जवाब दिया। ऐसा नहीं है कि इस मामले में कुनिका सही है लेकिन इसमें सिर्फ कुनिका ही नहीं दोनों गलत है।”
कुनिका सदानंद और Tanya Mittal को लेकर भिड़े Bigg Boss 19 फैंस
हालांकि रेडिट यूजर की इस बात को जानकर जहां कुछ लोगों का कहना है कि “लैंगिक मतभेद वाले बयान Kunickaa Sadanand को नहीं बोलनी चाहिए थी। मां ने तुम्हें अच्छी तरह से नहीं पाला यह उन्हें नहीं बोली चाहिए थी। हर कोई आपकी तरह सिंगल मदद नहीं होता कुनिका जी।” वहीं एक यूजर ने कहा खाना बनाने की बात हो रही थी और ज्यादातर सबके घर में मम्मी ही उसका ध्यान रखती है तो और किसको बोलेगी कुनिका यह तो बाल की खाल उखाड़ने वाली बात हो गई।
दरअसल कुनिका सदानंद ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल को कहा था, “आपकी मां ने आपको नहीं सिखाया कि किस तरह से चाहे औरत हो या मर्द कुछ बेसिक चीजें हर किसी को सिखाया जाता है, लेकिन आपकी मां ने नहीं सिखाया है। इस पर तान्या खूब रोने लगी थी और घर वाले कुनिका के खिलाफ हो गए थे।