Home मनोरंजन Bigg Boss 19: अमाल मलिक को जानबूझ कर मेकर्स दे रहे ज्यादा...

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को जानबूझ कर मेकर्स दे रहे ज्यादा स्क्रीन टाइम, रेडिट यूजर ने क्यों कहा घटिया और निराशाजनक

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक को मिल रहे स्क्रीन टाइम की वजह से रेडिट यूज़र ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसा कहा जो वाकई शॉकिंग है। आइए जानते हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर फैंस का क्रेज लगातार जारी है और ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट सुर्खियों में बने हुए हैं। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में अमाल मलिक का नाम शुमार है जो पिछले लंबे समय से शो पर राज कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानो पूरा शो उनके इर्द-गिर्द घूम रहा है। हालांकि इस सब के बीच रेडिट यूज़र ने सिंगर को मिल रहे स्क्रीन टाइम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे निराशाजनक और घटिया बताया है। इसके साथ ही इशारों इशारों में मेकर्स ने यह आरोप लगाया कि अमाल मलिक को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक से क्यों परेशान हुआ रेडिट यूजर

रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 को लेकर लिखा, “मैं अमाल से बहुत तंग आ गया हूं। उसे स्क्रीन पर इतना समय क्यों मिलता है? मैं उसका म्यूज़िक शो नहीं देखना चाहता। कैमरा लगातार उस पर और उससाथी शहबाज पर रहता है, जिससे मुझे और भी ज़्यादा चिढ़ होती है। और अब, 80% समय सिर्फ़ अमाल, शहबाज़ और तान्या ही होते हैं, मैं उन्हें देखकर बहुत तंग आ गया हूं। अमाल बहुत ही घटिया है, और मुझे पता है कि उसका पर्दाफ़ाश कभी नहीं होगा। यह वाकई बहुत निराशाजनक है, मेरा मन कर रहा है कि मैं यह सीज़न ही छोड़ दूं।”

क्या अमाल मलिक बन सकते हैं बिग बॉस 19 के विनर

इसके साथ ही बिग बॉस 19 देखने वाले रेडिट यूज़र ने यहां तक कह दिया कि अमाल मलिक को मिल रहे इतने स्क्रीन टाइम की वजह से वह इस सीजन को देखना भी छोड़ सकते हैं। तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा को लगातार कैमरे पर देखते हुए रेडिट यूजर को चिढ़ आ रही है। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोगों का यह भी कहना है अमाल मलिक इस शो के विनर बना सकते हैं और यही वजह है कि मेकर्स उन पर इतना फोकस कर रहे हैं। हालांकि यह तो सिर्फ रेडिट यूजर की अपनी राय है क्योंकि अभी गेम की सिर्फ शुरुआत हुई है।

Exit mobile version