Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी फिलहाल कैप्टन बने हैं और उनका क्रेज बाहर देखा जा रहा है। जहां बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तहलका भाई सनी आर्या ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक 89th एपिसोड से पहले मृदुल तिवारी को निकाल दिया जाएगा और ऐसे में उन्होंने फैंस से इस बात की अपील की है कि मृदुल के लिए कुछ इस तरह से तहलका मचाया जाए ताकि उन्हें बाहर निकलने वाले अपनी प्लानिंग बदल ले यूट्यूबर ने इस बात का भी दावा किया कि इनसाइड रिपोर्ट्स में उन्हें इस बात का पता चला है जो 10000 प्रतिशत सही है आईए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर तहलका भाई का खुलासा क्या है।
क्या मृदुल तिवारी को समय देखकर बाहर कर देंगे मेकर्स
तहलका भाई यानी सनी आर्या वीडियो में बिग बॉस 19 को लेकर जानकारी देते हुए कहते हैं कि “भाइयों मृदुल भाई को लेकर एक बड़ी अपडेट है जो कि अंदर से जानकारी मिली है। नाम नहीं लूंगा मैं। 89 एपिसोड से पहले मृदुल को निकाल दिया जाएगा प्लानिंग के साथ निकाल दिया जाएगा। हाथ जोड़कर विनती है कि छोटे भाई का इतना तहलका मचा दो कि चारों तरफ ट्विटर से लेकर सब जगह भाई को ट्रेंडिंग पर ला दो जिससे कि सामने वाले बंदों की हालत खराब हो जाए और वह पूरा का पूरा प्लान चेंज कर दें अपना।”
तहलका भाई ने मृदुल तिवारी को लेकर Bigg Boss 19 पर उठाया सवाल
बिग बॉस 19 को लेकर तहलका भाई इतने पर ही नहीं रुकते हैं और कहते हैं कि “99 नहीं 10000 प्रतिशत फिक्स है यह प्लानिंग तो छोटे भाई को जितना हो सकता है जो प्यार करता है। भाई ने इतनी मेहनत की है वीडियो बनाई है। सोशल मीडिया पर जगह बनाई। सभी के सभी दबा के चारों तरफ मृदुल भाई को वोट दो। चारों तरफ ट्रेडिंग लाइक कमेंट ठोकना शुरू कर दो। मृदुल भाई को जितवाना है तो जितवाना है और ऐसा हड़कंप मचाना है कि सामने वाला बांदा हैरान हो जाए कि क्या से क्या हो गया। उनका सारा प्लान हो जाए कैंसिल। डंके की चोट पर बता रहा हूं अंदर की पक्की खबर बता रहा हूं और ऐसे में बचने के लिए क्या करना है कि ऐसा हड़कंप मचाना है कि उनका सारा प्लान फेल हो जाए।”
अब बिग बॉस मेकर्स की तरफ से क्या तहलका भाई के दावे और मृदुल तिवारी के एविक्शन को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी जाती है यह देखना दिलचस्प है।
