Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Mridul Tiwari को टॉक्सिक बताकर क्यों Reddit यूजर ने...

Bigg Boss 19: Mridul Tiwari को टॉक्सिक बताकर क्यों Reddit यूजर ने कहा ‘नतालिया गुंडों में फंस गई’, BB रैंकिंग में भी यूट्यूबर का हालत खस्ता

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के मृदुल तिवारी रैंकिंग पोल में पिछड़ते नजर आए तो दूसरी तरफ रेडिट यूज़र ने उन्हें टॉक्सिक शख्स कह दिया है। आइए जानते हैं क्यों नतालिया को लेकर बात करने वाले यूजर मृदुल पर भड़के हुए दिखे और कहा गुंडो में फंस गई।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नतालिया और मृदुल तिवारी का रिश्ता काफी फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस सबके बीच बीते कुछ दिनों से जब नतालिया बसीर अली के साथ ज्यादा समय बिताने लगी तब Mridul Tiwari उनसे बात करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने जो कहा इसे लेकर रेडिट यूज़र ने उन्हें टॉक्सिक कह दिया है। इतना ही नहीं यह भी कहा कि Bigg Boss 19 में नतालिया जितना दूर रहे वही बेहतर है। इसके अलावा जनता का चहेता बनकर पहुंचे मृदुल तिवारी का दूसरे हफ्ते रैंकिंग पोल में नंबर देखकर उनके फैंस को झटका लग सकता है।

Bigg Boss 19 के मृदुल तिवारी की रेडिट यूजर ने लगाई वाट

दरअसल Mridul Tiwari को लेकर रेडिट यूजर ने लिखा, “नतालिया ने मृदुल के पाखंड को उजागर करने में अच्छा काम किया। नतालिया गुंडो में फंस गई मृदुल सच में एक मजाकिया किस्म का लड़का है। उसके जैसे लड़के सोचते हैं कि एक बार कोई लड़की हंस दी तो वह आपकी दीवानी हो जाती है और अब वह किसी और के साथ अकेले नहीं बैठ सकती। फिर भी जैसा कि उसने सही कहा उसने उसके लिए कुछ नहीं किया। बसीर ने अपना बिस्तर छोड़ा उसने नहीं। जब वह गिरी तो उसने पूछा भी नहीं कि वह ठीक है या नहीं। वह सच में एक टॉक्सिक आदमी है जिससे दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है।”

नतालिया की तारीफ कर रहे बिग बॉस 19 फैंस

मृदुल तिवारी को लेकर रेडिट यूजर के इस पोस्ट को द देखकर बिग बॉस के एक फैन ने कहा कि नतालिया समझदार है उसे पता था कि ऐसा होगा और उसने उसे बहुत शालीनता से संभाला। अच्छा हुआ कि उसने उसे जवाब दिया कि वह कुछ नहीं करता और फिर भी उससे इतनी उम्मीद रखता है। वह उसके व्यवहार से खुश नहीं है। लोग नतालिया की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।

Bigg Boss 19 रैंकिंग में कहां हैं Mridul Tiwari

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 के रैंकिंग पोल वीक 2 रिजल्ट की बात करें तो इसमें बसीर अली टॉप पर राज कर रहे हैं तो दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज और तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना हैं। टॉप 5 में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट है लेकिन मृदुल तिवारी को 9वां स्थान मिला है जिन्हें बाहर कई नामी युटयुबर्स और फैंस से सपोर्ट मिल रहा है।

Exit mobile version