Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले डेमोक्रेसी थीम चर्चा में है लेकिन इस सबक बीच बिग बॉस के अंदर के सूत्रों की माने तो जहां पिछले कई सीजन में बायस्ड होने का आरोप मेकर्स पर लगाया जाता था। इस बार वह मौका नहीं मिलने वाला है। Kapil Sharma के साथ काम कर चुके कॉमेडियन का नाम रुमर्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आ रहा है लेकिन इस तक के बीच आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट जो निश्चित तौर पर चाहने वालों के लिए स्पेशल है। Bigg Boss 19 को लेकर मेकर्स की तैयारी को बताने के लिए काफी है।
बिग बॉस 19 में इस बार क्या होने वाला है बदलाव
बिग बॉस तक के द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि “हालांकि कई लोगों ने पहले Bigg Boss शो को पक्षपाती और स्क्रिप्टेड कहा था। इस साल मेकर्स का लक्ष्य धारना को बदलने और खेल को एक लेवल ऊपर ले जाना है। Bigg Boss 19 में दोस्त, प्रतिद्वंदी, सह कलाकार और यहां तक कि पूर्व प्रेमी भी शामिल होंगे जो अपने नए डेमोक्रेसी थीम के तहत रिश्तो की कड़ी परीक्षा लेंगे। जहां घर के अंदर दो गुट बनेगी और प्रतियोगियों में फूट पड़ेगी।
Kapil Sharma शो के इस फेम को किया गया Bigg Boss 19 से अप्रोच
वहीं बिग बॉस खबरी की तरफ से बताया गया है कपिल शर्मा शो के फेम अली असगर को अप्रोच किया गया है और वह Salman Khan के शो में शिरकत कर सकते हैं। एक्सक्लूसिव इस बात की जानकारी दी गई है कि Kapil Sharma शो फेम और कॉमेडियन अली असगर बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किए गए हैं। शो के मेकर्स के साथ बातचीत जारी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अली कॉमेडी इंडस्ट्री के चर्चित नाम है और अपने हर शो से वह फैंस के बीच चर्चा में रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक बड़ा अमाउंट ऑफर किया है लेकिन यह देखना है कि वह शो में आते हैं या नहीं।
Bigg Boss 19 की शुरुआत सलमान खान की होस्टिंग में 24 अगस्त को शुरू हो रही है जिसे आप कलर्स और जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं।