Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 शुरु हो चुका है। घरवालों में लड़ाई-झगड़ों के साथ अब बॉन्ड बनने लगा है। ऐसी ही केमिस्ट्री पोलैंड की मॉडल Natalia Janoszek और यूट्यूबर Mridul Tiwari के बीच में देखने को मिली है। बिग बॉस 19 का नया प्रोमो आया है। जिसमें मृदुल तिवारी विदेशी हसीना नतालिया जानोसज़ेक को बोलते हैं, ये मुझे बहुत अच्छी लगती है। इस पर वो उन्हें जान बोल देती हैं। तभी वहां पर बैठे Gaurav Khanna झट से कहते हैं कि, बारात अब पोलैंड जाएगी। बिग बॉस 19 का ये नया प्रोमो काफी मजेदार है।
Mridul Tiwari और Natalia Janoszek की मस्ती वायरल
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, घर में मृदुल तिवारी , नतालिया जानोसज़ेक Ashnoor Kaur और Gaurav Khanna बैठे हैं। तभी मृदुल अचानक से नतालिया को देखकर बोलते हैं कि, ये मुझे बहुत अच्छी ल गती है।
Watch Video
पहले तो नतालिया को समझ नहीं आता है। लेकिन फिर गौरव खन्ना अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके उन्हें बताते हैं। ये सुनते ही नतालिया खुश हो जाती है और मृदुल तिवारी को जान कह देती है। ये सुनते ही वहां पर बैठे अशनूर कौर और गौरव खन्ना हंसते हुए बोलते हैं कि, अब तो बारात पोलैंड ही जाएगी। ये छोटा सा प्रोमो काफी मजेदार है।
Bigg Boss 19 में मृदुल को फैंस कर रहे पसंद
मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसज़ेक की ये मजेदार केमिस्ट्री अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगी। jiohotstarreality ने अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रोमो को पोस्ट किया है। मृदुल तिवारी के इस अंदाज को देख फैंस के काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, मृदुल तो टॉप पर चल रहा है। दूसरा लिखता है, मजा आ रहा भाई को। तीसरा लिखता है, मृदुल तिवारी को पूरा सपोर्ट है।