मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी के एविक्शन के बीच...

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी के एविक्शन के बीच व्यूज में आई गिरावट तो लोगों ने लिए मजे, गौरव खन्ना नहीं बल्कि यह कंटेस्टेंट बनी ‘जनता की चहेती’

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया और कहीं ना कहीं शो पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। पहले बसीर अली के एविक्शन को लेकर लोगों का गुस्सा नहीं थमा था और उसके बाद अभिषेक बजाज के बेघर होने की खबर में लोगों को तोड़ दिया। वहीं अब कहा जा रहा है कि मृदुल तिवारी भी घर से एग्जिट हो चुके हैं। इस सबके बीच टॉप नॉन फिक्शन रियलिटी शो में बिग बॉस 19 के व्यूज में गिरावट देखकर यूजर्स मजे ले रहे हैं तो गौरव खन्ना ही नहीं बल्कि एक ऐसी कंटेस्टेंट जनता की चहेती बनी है जो आपको शॉक्ड कर सकता है।

Bigg Boss 19 ने टॉप नॉन फिक्शन ओटीटी शोज में मारी बाजी

टॉप नॉन फिक्शन ओटीटी शोज में व्यूज के मामले में भले ही बिग बॉस 19 ने टॉप पर एक बार फिर से कब्जा किया है लेकिन व्यूज में गिरावट दर्ज की गई है। बिग बॉस 19 को 7.0 मिलीयन व्यूज बताया गया है जबकि यह पिछले हफ्ते 7.2 मिलियन पर था वहीं इसके बाद पति-पत्नी और पंगा ने दूसरी स्थान ली है जिसे 2.4 मिलीयन व्यूज मिले हैं। सोनीलिव पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को 7.6 मिलियन तो बिग बॉस 9 तमिल को 1.5 मिलियन व्यूज देखा गया। बिग बॉस सीजन 9 तेलुगु को जियो हॉटस्टार में 1.3 मिलियन व्यूज मिले हैं।

बिग बॉस 19 व्यूज में आई गिरावट तो क्या बोल रहे लोग

ओरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में बिग बॉस 19 के व्यूज में गिरावट दर्ज की गई तो लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस रियलिटी शो नहीं बल्कि बेस्ट एडिटेड शोज बन गया है। एक यूजर ने कहा लग गए। एक ने कहा बिना बसीर के 0.8 का कम। लोगों का कहना है कि टीआरपी लगातार कम होती जा रही है और यह बसीर अली और अभिषेक बजाज जैसे कंटेस्टेंट के बेघर होने की वजह से ऐसा हुआ है।

गौरव खन्ना नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट को मिली बिग बॉस 19 में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी

हालांकि इस सब के बीच अगर बिग बॉस 19 वीक 11 की पापुलैरिटी रैंकिंग की बात करें तो यहां फरहाना भट्ट सबकी चहेती बनी हुई नजर आ रही है। अभिषेक बजाज के जाते हैं टॉप पर वह काबिज हो गई है तो वहीं गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर प्रणीत मोरे को तीसरे नंबर पर तो अशनूर कौर चौथे नंबर पर आ गई है। 5वें नंबर पर टॉप 5 में तान्या मित्तल भी आ चुकी हैं लेकिन आगे इस रैंकिंग में क्या फेरबदल होती है यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories