Home मनोरंजन Bigg Boss 19: बिना रीढ़ की हड्डी वाला बताकर अमाल मलिक की...

Bigg Boss 19: बिना रीढ़ की हड्डी वाला बताकर अमाल मलिक की रेडिट यूजर ने लगाई फटकार, अभिषेक बजाज संग पंगे को बताया घटिया

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सबसे घटिया कंटेस्टेंट के तौर पर अमाल मलिक को बताकर रेडिट यूज़र ने कुछ ऐसा कहा जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है। अभिषेक बजाज संग पंगा लेना उन्हें भारी पड़ गया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From Reddit Reddit Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की गेम को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन इस सब के बीच रेडिट यूजर उनकी इज्जत उछालते हुए दिखे। बिना रीढ़ की हड्डी वाला बताकर कुछ ऐसा कहा जो अमाल मलिक के फैंस को झटका दे सकता है। बिग बॉस 19 के सबसे घटिया कंटेस्टेंट के तौर पर रेडिट यूजर ने अमाल मलिक को बताया है। इस दौरान अभिषेक बजाज के साथ लड़ाई का वीडियो भी शेयर किया गया जहां खाने को लेकर अभिषेक और अमाल की लड़ाई हो रही होती है। जानिए रेडिट यूजर ने क्या कहा है।

क्यों अमाल मलिक पर भड़क उठे रेडिट यूजर

रेडिट यूज़र ने इस बिग बॉस 19 के वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “अमाल मलिक इस सीजन में सबसे घटिया है जीरो ह्यूमैनिटी कोई रीढ़ नहीं। बेवजह हर दिन अभिषेक बजाज पर हमला करता है। हमेशा उसकी पीठ पीछे उसके बारे में गंदी बातें करता है। मैंने कभी भी बजाज को उसकी पीठ पीछे उसके बारे में बात करते नहीं देखा। जो इंसान किसी के खाने को फुटेज और अटेंशन के लिए हथियार बना सकता है। उससे घटिया कोई नहीं हो सकता। हर कोई जो उसका समर्थन करता है या उसे दिल का सच्चा कहता हुआ उसी की तरह है।”

Bigg Boss 19 में खाने को लेकर अभिषेक बजाज पर चढ़े अमाल मलिक

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो यहां दिखाया जाता है कि अभिषेक बजाज इस चीज का डटे हुए हैं कि वह पनीर नहीं चिकन खाएंगे लेकिन वह वेज खाना खाएंगे।इसकी वजह से अमाल मलिक के साथ उनकी भिड़ंत हो जाती है। इस दौरान दोनों तू तू पर आ जाते हैं। इस वीडियो को देखकर बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि रेडिट यूजर ने जिस तरह से अमाल मलिक की वाट लगाई है वह वाकई शॉकिंग है।

बिग बॉस 19 की बात करें तो फिलहाल घर के नए कैप्टन अभिषेक बजाज बन चुके हैं।

Exit mobile version