बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: Farah Khan ने खुद को कहा 'नंबर 1 फेमिनिस्ट'...

Bigg Boss 19: Farah Khan ने खुद को कहा ‘नंबर 1 फेमिनिस्ट’ तो Reddit यूजर को लगी आग, देखें क्यों इस खास शख्स की वजह से हुई छेछालेदर

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बीते दिन फराह खान ने होस्टिंग की जिम्मेदारी सलमान खान के बदले ली और इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्हें लोगखूब पसंद कर रहे हैं। जहां नेहल, बसीर अली और कुनिका सदानंद की उन्होंने वाट लगाई लेकिन सोशल मीडिया पर रेडिट यूजर को यह बात जरा भी रास नहीं आई है। Farah Khan ने खुद को नंबर वन फेमिनिस्ट कहा। दरअसल नेहल से बात करते समय अपने को सबसे बड़ी फेमिनिस्ट कहा तो ऐसे में लोग फराह खान के भाई साजिद खान को बीच में ले आए और वाट लगाई है जो Bigg Boss 19 फैंस को हैरान कर सकता है।

क्यों बिग बॉस 19 के बीच Farah Khan पर खड़े हुए सवाल

नेहल को अमाल मलिक मामले में लताड़ लगाते हुए Bigg Boss 19 में फराह खान ने वुमन कार्ड खेलने का आरोप भी लगाया। इस सबके बीच रेडिट पोस्ट वाकई आपको शॉक्ड कर सकता है जहां यह लिखा गया, “भारत की नंबर 1 फेमिनिस्ट उनके भाई Sajid Khan पर कई महिला सहकर्मियों ने योन उत्तपीड़न का आरोप लगाया है।” इसके साथ ही उन महिलाओं का जिक्र भी किया गया जिन्होंने फराह खान के भाई साजिद खान पर आरोप लगाए। रेडिट यूजर ने कहा कि वह अपनी छवि साफ करने के लिए सीजन 16 में आए और उन्हें बिग बॉस में शाही व्यवहार दिया गया यह बिग बॉस का सबसे ज्यादा बाइस्ड सीजन रहा है।

साजिद खान के चक्कर Bigg Boss 19 की होस्टिंग कर फंसी फराह खान

बिग बॉस 19 में Farah Khan की होस्टिंग के बीच रेडिट यूजर ने कहा कि “Sajid Khan कई मौके पर बेहद आक्रामक रहे और बिग बॉस की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया था। उन्होंने गंदी गालियां दी और नियमों को तोड़ा। अब आप उम्मीद करेंगे कि नंबर 1 फेमिनिस्ट कोई कदम उठाए और अपने भाई को सही करें लेकिन फराह आई और अपने परिवार की दुख भरी कहानी सुनाई और मदद करने वाले हर शख्स को अपना परिवार बताया फिर भी नंबर 1 फेमिनिस्ट।”

वहीं Farah Khan को लेकर इस पोस्ट को देखने के बाद Bigg Boss 19 के फैंस भड़के हुए दिखे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि यह सिर्फ रेडिट यूजर की अपनी राय है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories