Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने Ex बॉयफ्रेंड बलराज को भी दिखाया...

Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने Ex बॉयफ्रेंड बलराज को भी दिखाया था स्टाफ का धौंस, Video में देखें शो को लेकर क्या दिया था ऑफर

Bigg Boss 19: क्या वाकई बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज की एंट्री होने वाली है। जानिए शो को लेकर क्यों अफवाहों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है। वीडियो में ऐसा क्या कह गए तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड जो चर्चा में है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में तान्या मित्तल का नाम टॉप पर है। वह घर में बवाल मचा रही है लेकिन तान्या पर बाहर उनके कथित तौर पर एक्स बॉयफ्रेंड Balraj आरोपों की झड़ी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां बलराज यहां तक कहते हुए नजर आते हैं कि उन पर भी Tanya Mittal ने स्टाफ का धौंस दिखाया था। उन्हें Bigg Boss 19 को लेकर खास ऑफर दिया था। वहीं वीडियो को देखकर वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाहें और तेज हो गई है।

बलराज की Tanya Mittal ने नाराजगी

Balraj इस वीडियो में कहते हैं कि “मित्तल साहब की बात है अपने भाई के सामने स्टाफ को बोला कि बलराज जी का जाने का इंतजाम किया जाए। इतना बलराज गिरा हुआ नहीं है कि कोई मेरा जाने का इंतजाम करें। वह भी एक अलग टोन में। अगर वह वैसे भी करती तो वह भी एक अच्छा सेंटेंस है लेकिन जैसे उसने बोला था उसे वहीं जवाब दिया गया। उसी समय पर दिया गया कि तू अकेले रह जाएगी और तुम यही है।”

जब Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल और एक्स बॉयफ्रेंड के बीच आया था स्टाफ

बलराज ने आगे तान्या मित्तल को लेकर कहा कि “उसके और मेरे बीच की बात थी उसे अकेले में बात करनी चाहिए थी और आज उसे बात के लिए उसने सॉरी बोला है। मुझे बिग बॉस में जाने से पहले मुझे सॉरी बोल कर गई। आई एम सो सॉरी Balraj मुझे लगता था कि मैं अकेले रह गई हूं। रिश्ते में रहना क्या है मुझे नहीं पता है। मुझसे गलती हो गई हुई थी। मुझे माफ कर देना हो सकता है मैं ऐसी रही हूं वैसी रही हूं और उसने मुझे बिग बॉस 19 में आने के लिए भी अप्रोच किया कि क्या तुम बिग बॉस के घर में आओगे मैं फ्रेंड्स में आपका नाम दे दूं। “

बिग बॉस 19 को लेकर तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड को क्या मिला था ऑफर

@Deepeshpatel87 X चैनल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि बिग बॉस के घर में आध्यात्मिक इनफ्लुएंसर Tanya Mittal के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज की होगी वर्ल्ड का एंट्री। जब से तान्या बिग बॉस में गई है अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है लेकिन यहां उनके Ex बॉयफ्रेंड ने उन्हें एक्सपोज किया। अटकलें लगाई जा रही है कि एक्स बॉयफ्रेंड की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हालांकि Bigg Boss 19 के मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। शो में अगर बलराज की एंट्री होती है तो निश्चित तौर पर तान्या मित्तल के साथ उनका आमना सामना देखना बिग बॉस 19 फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है।

Exit mobile version