Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल हर एपीसोड में कुछ ऐसा कर जाती है जिसकी वजह से वह चर्चा में होती है। इस बार तान्या मित्तल नहीं बल्कि उनकी दोस्त नीलम गिरी ने कमाल किया है और कुनिका सदानंद के साथ चुगली में उन्होंने तान्या मित्तल के प्यार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है। बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल पर लोगों द्वारा काफी आरोप लगाए गए कि वह अमाल मलिक को पसंद करती है और उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर कौन है। अब नीलम गिरी ने यह कह दिया है कि वह किसी शादीशुदा मर्द से प्यार करती है जिस पर यूजर्स तान्या को ट्रोल करने लगे।
Bigg Boss 19 में नीलम गिरी ने तान्या मित्तल के बॉयफ्रेंड पर दिया बड़ा बयान
दरअसल बिग बॉस 19 के लाइव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बेडरूम में कुनिका सदानंद और नीलम गिरी बात करते हुए नजर आते हैं। जहां कुनिका नीलम से पूछती है यह कौन होगा कौन है इसका गुंटवा। क्या नाम पता है। इस पर नीलम रहती है नहीं बोल सकती फिर वह फुसफुसाकर बताती है कि नाम नहीं बता सकती बस इतना कह सकती हूं कि वह शादीशुदा है। वहीं वह कसम देती है कि वह यह बात किसी को ना बताएं।
तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर भड़के बिग बॉस 19 फैंस
तान्या मित्तल को लेकर बिग बॉस 19 में हुए इस खुलासे पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग तान्या को घर तोड़ने वाले बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि शादीशुदा पॉलिटिशियन होगा। कुछ का यह कहना है कि वह कोई तान्या का सेलिब्रिटी क्रश है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नीलम गिरी को इस तरह तान्या मित्तल के पीठ पीछे बात करने के लिए लताड़ लगा रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हैं।
ऐसे में बिग बॉस 19 में क्या नीलम गिरी द्वारा तान्या मित्तल को लेकर दिया गया यह बयान सबके सामने आ पाएगा। यह लोगों के लिए दिलचस्प हो सकता है।






