Home मनोरंजन Bigg Boss 19 की प्रीमियर तारीख से मची हलचल लेकिन फैन ने...

Bigg Boss 19 की प्रीमियर तारीख से मची हलचल लेकिन फैन ने जाहिर की ये तमन्ना! जानिए क्यों ऐतिहासिक होने वाला है यह सीजन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर जो खबर सामने आई उसने लोगों को एक्साइटेड कर दिया। प्रीमियर तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई तो वहीं इसे लेकर फैन अपनी ख्वाहिश शेयर करते हुए दिखा है।

Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर लगातार कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई जहां प्रीमियम तारीख ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस इसे जानने के बाद क्रेजी नजर आ रहे हैं लेकिन यह सीजन एक मामले में काफी खास होने वाला है। यह बिग बॉस के इतिहास में पहली दफा होने वाला है। आइए जानते हैं Salman Khan के शो Bigg Boss 19 को लेकर आखिर क्या है लेटेस्ट अपडेट जिसने लोगों को क्रेजी बना दिया है लेकिन सब के बीच एक फैन में अपनी ख्वाइश जाहिर की है।

आखिर क्यों होने वाला है बिग बॉस 19 हर बार से हटके

@BBInsiderHQ x चैनल से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया कि 3 अगस्त से सलमान खान की होस्टिंग में यह शुरू होने वाली है। इसके साथ ही Bigg Boss 19 फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर है कि अगस्त की शुरुआत काफी धमाकेदार होने वाली है। इस दौरान बिग बॉस 19 को लोग एंजॉय कर पाएंगे। Salman Khan होस्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। हालांकि सबसे बड़ी खबर यह है कि सीजन को बिग बॉस इतिहास का सबसे लंबा सीजन बताया जा रहा है। ऐसे में लंबे समय तक लोग इसको एंजॉय कर सकते हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

Bigg Boss 19 को लेकर फैन ने की ये डिमांड

वहीं बिग बॉस 19 को लेकर इस खबर को जानने के बाद एक यूजर ने कहा मैं चाहता हूं कि पुराने बिग बॉस जैसा अब चीटिंग ना हो। Bigg Boss को लेकर यह खबर लगातार विवादो में रहा है कि मेकर्स टास्क से लेकर विनर तक में पक्षपात करते हैं। वहीं इस सबके बीच हर बिग बॉस फैन की यह चाहत है कि इस सीजन कोई भी पक्षपात न हो और डिजर्विंग कंटेस्टेंट ही शो और टास्क को जीते। हालांकि इस सब को लेकर अभी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि ऑफिशियल पुष्टि का लोगों को इंतजार रहने वाला है। मिस्टर फैजू, तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर के नाम कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version