Home मनोरंजन शॉकिंग! आखिर क्या है Brain Aneurysm जिससे जूझ रहे 59 वर्षीय Salman...

शॉकिंग! आखिर क्या है Brain Aneurysm जिससे जूझ रहे 59 वर्षीय Salman Khan, जानिए लक्षण जो कर सकता है आपको शॉक्ड

Salman Khan: सलमान खान ब्रेन एन्यूरिज्म से जूझ रहे हैं लेकिन इस बीमारी के लक्षण क्या होते हैं। आइए जानते हैं कब सावधान रहने की है जरूरत और किसे है ज्यादा खतरा।

0
Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: अपनी दमदार फिल्मों से 59 वर्षीय सलमान खान ने एक जबरदस्त पहचान बना ली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें किस कदर सराहा जाता है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन इस सबके बीच फैंस का दिल टूट गया जब यह खबर सामने आई कि वह ब्रेन एन्यूरिज्म बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोग यह सर्च करने लगे कि आखिर क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण क्या है। यह आपको शॉक्ड कर सकता हैं कि यह बीमारी क्या है जिससे खुद को हमेशा फिट रखने वाले Salman Khan जूझ रहे हैं। ऐसे में शुरुआती लक्षण क्या हो सकते हैं जब लोगों को सावधान होने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।

आखिर क्या है Brain Aneurysm जिससे जूझ रहे सलमान खान

ब्रेन एन्यूरिज्म की बात करें तो दिमाग में होने वाली यह बीमारी है जो दिमाग की किसी वॉल को कमजोर कर एक अलग गुब्बारे की तरह आकृति बनाने लगती है। इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना कर सकता है। ऐसे में सिर दर्द से आप जूझ सकते हैं जो काफी जानलेवा होता है।

ब्रेन एन्यूरिज्म के क्या हैं साधारण दिखने वाले लक्षण जिसने किया Salman Khan को दुखी

Brain Aneurysm के लक्षण की बात करें तो इसमें अचानक ही बहुत तेज से दर्द होने लगता है जो बर्दाश्त से बाहर होता है। इसके अलावा आपके आंखों में दर्द के साथ दबाव और पीछे गर्दन में दर्द की शिकायत हो सकती है। आंखों के आगे धुंधलापन और गर्दन में अकड़न के साथ मितली या उल्टी की परेशानी आपको देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपको बेहोशी तक की नौबत सकती है तो ऐसे में इन चीजों को इग्नोर करने की गलती ना करें।

क्या है Brain Aneurysm के लिए उम्र सीमा

वैसे कहा जाता है कि यह बीमारी जेनेटिक्स भी होता है और 40 से 60 साल की उम्र के बीच लोगों को हो सकता है। लेकिन कुछ रिपोर्टर्स में कहा गया है कि इसकी कोई उम्र सीमा नहीं होती है। स्मोकिंग करने वाले लोगों को खासकर बचकर रहने की जरूरत होती है तो इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों को भी खतरा है।

बता दें कि Salman Khan ने खुलासा किया कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं जो उनके फैंस को शॉक्ड कर रहा है।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Exit mobile version