Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Salman Khan के साथ इन 3 लोगों को मिल...

Bigg Boss 19: Salman Khan के साथ इन 3 लोगों को मिल सकती है होस्टिंग की जिम्मेदारी, जानिए प्रीमियर को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत से लेकर शो के होस्ट को लेकर न्यू अपडेट सामने आए हैं जो निश्चित तौर पर आपको चौंका सकते हैं। 5 महीने तक चलने वाले सलमान खान के इस शो को लेकर क्या है रिपोर्ट में। आइए जानते हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस बार कई मायनों में खास होने वाली है क्योंकि कहा जा रहा है कि यह बिग बॉस इतिहास का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। इसमें सलमान खान की होस्टिंग को देखने के लिए थैंक्स इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस तक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस बार न सिर्फ Salman Khan बल्कि होस्टिंग की जिम्मेदारी 3 और लोगों को दी जा सकती है। चौंकिए मत क्योंकि इस दौरान Bigg Boss 19 में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। वहीं प्रीमियर तारीख में भी बड़े फेर की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं डिटेल्स में।

आखिर कब होगी बिग बॉस 19 की शुरुआत

जहां पहले यह खबर सामने आ रही थी कि Bigg Boss 19 की शुरुआत 3 अगस्त से हो सकती है लेकिन इस सब के बीच अब खबर आ रही है कि यह 29 या 30 अगस्त से ओटीटी और टीवी पर आप इसे देख सकते हैं। इस सीजन को आप पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे वहीं एक से डेढ़ घंटे के बाद इसे टीवी पर जारी किया जाएगा। ओटीटी लवर्स इसका लुत्फ पहले उठा सकते हैं।

Salman Khan के साथ किसे मिलेगी Bigg Boss 19 होस्टिंग की जिम्मेदारी

बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और यह उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है लेकिन इस बार सीजन 5 महीने का होने वाला है ऐसे में 3 महीने तक Salman Khan शो को होस्ट करेंगे लेकिन इसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्टिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सूत्र का कहना है कि टीम अभी यह फैसला लेने वाली है कि सलमान खान के अलावा एक होस्ट को रखा जाएगा या अलग-अलग होस्ट Bigg Boss 19 की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ये कन्टेस्टेंट आ सकते हैं बिग बॉस 19 में नजर

Bigg Boss 19 को लेकर एक के बाद एक कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें कई तो इससे किनारा करते हुए दिखे हैं। रुमर्ड कंटेस्टेंट के नाम की बात करें तो धीरज धूपर, राम कपूर, अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैजू, मुनमुन दत्ता, चिंकी मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, पूरव झा, कणिका मान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, मिक्की मेकओवर के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होने वाली है।

Exit mobile version