Bigg Boss 19: बीबी हाउस से एक साथ नेहल चुडासमा और बसीर अली को बाहर कर दिया गया है। इसकी वजह कुछ लोग फेक लव स्टोरी बता रहे हैं तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि, मेकर्स का ये गलत फैसला है। नेहल से ज्यादा फैंस को बसीर के बाहर करने का झटका लगा है। सलमान खान के शो में बसीर बहुत अच्छा कर रहे थे। इस दौरान अचानक से उन्हें घर से बेघर कर देने का खबर लोगों को हजम नहीं हो रही है। आपको बता दें, काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं थी कि, बसीर अली को मेकर्स साइड लाइन कर रहे हैं। सलमान खान भी वीकेंड पर बसीर को ना तो कोई फीडबैक देते हैं और ना ही उनके गेम की तारीफ करते हैं। इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए बसीर की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 19 में क्या बसीर अली के साथ हुआ भेदभाव?
बसीर अली के एविक्शन पर अभी भी कुछ फैंस को उम्मीद है कि, उनकी शो में वापसी हो सकती है। इस बीच बसीर की मां फरहाना का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
इसमें बसीर की मां से जब उनके बेटे के साथ हो रहे भेदभाव से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हां मैंने भी कई सारी ऐसी रील देखी हैं जिनमें, इस तरह के दावें हैं। लाइव फुटेज में कुछ और दिखाया जाता है और एपिसोड में कुछ और चल रहा है। इस बीच वो ये भी कहती हैं कि, बिग बॉस 19 के मेकर्स वैसा ऐसा किसी के साथ नहीं करेंगे उन्हें कंटेन्ट चाहिए जो मिल भी रही है। वो बेटे के साथ हो रहे भेदभाव की खबरों को सिर्फ सोशल मीडिया पर चलने वाली एक खबर बता रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tellymasala ने पोस्ट किया है।
Bigg Boss 19 में क्या दोबारा हो सकती है बसीर अली की वापसी?
आपको बता दें, बसीर अली का एविक्शन जब हुआ तो पूरे घर को बड़ा झटका लगा। किसी को भी उम्मीद नहीं कि, वो इस तरह से बाहर कर दिए जाएंगे।
वहीं, कुछ लोगों को अभी भी ये उम्मीद है कि, मेकर्स बसीर को सीक्रेट रुम में रख सकते हैं। फिलहाल बसीर अली के इस तरह से शो से बाहर जाने से फैंस को बड़ा झटका तो लगा है। अब मेकर्स की इस स्ट्रेटेजी के पीछे का क्या कारण है? इसका तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।






