Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में डेंगू से पीड़ित होने के बाद एक बार फिर प्रणीत मोरे की एंट्री हो चुकी है और निश्चित तौर पर स्टैंड अप कॉमेडियन को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखा जा रहा है। इस सब के बीच घर में जो सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिलेगा वह है तान्या मित्तल का अमाल मलिक से दोस्ती तोड़ना जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल फुल ऑन टशन में अमाल के साथ रिश्ता खत्म करती है लेकिन सिंगर उन्हें जिस तरह से जवाब देते हैं वह भी मौके पर चौका रहा है।
क्या खत्म हो जाएगी तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती
वहीं बिग बॉस 19 के इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो की बात करें तो यहां अमाल मलिक तान्या मित्तल से कहते हैं, “सुन मेरी बात आखरी बार बात करना है तो मैं आखिरी बार ही पूछना चाहता हूं।” तान्या मना करती है तो अमाल कहते हैं कि मैं भी तुम्हारी बात गुस्से में सुनता हूं और बहुत बार सुना है। वहीं तान्या कहती है तुमने टास्क में बहुत कुछ कह दिया तो अमाल कहते हैं हां तो क्या हुआ इस पर तान्या मित्तल रहती है डन। इतने में अमाल मलिक वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं हम डेट नहीं कर रहे हैं कि डन। वीडियो में तान्या मित्तल यह कहती नजर आती है मिस्टर मलिक मुझे परवाह नहीं है।
Bigg Boss 19 में प्रणीत मोरे की दोबारा वापसी से बदलेगा गेम
बात करें बिग बॉस 19 फैंस के लिए खुशखबरी की तो प्रणीत मोरे की एक बार फिर वापसी से उनके फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई है। प्रणीत मोरे शो को बिग बॉस 19 में एक बार फिर से देखा जा सकता है। निश्चित तौर पर घर का माहौल बदलने वाला है क्योंकि अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्रणीत और अभिषेक बजाज के रिश्ते में भी दरारे आ सकती है लेकिन आने वाले समय में यह साफ तौर पर जाहिर होगा कि आखिर किसका किससे रिश्ता बिगड़ता है और कौन से नए रिश्ते देखने को मिलते हैं।






