Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस बार एक अजीबो गरीब कंटेस्टेंट नजर आने के लिए तैयार है। जी हां जहां बिग बॉस 18 में गधराज नजर आया था वहीं अब मेकर्स शो में यूएई AI रोबोट डॉल Habubu को लाने की तैयारी में है जिसकी जानकारी फिलहाल आधिकारिक तौर पर तो नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि यह फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट है। इस बारे में हमारी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जाती है लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ Salman Kha की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का नाम भी सामने आ रहा है जिन्हें अप्रोच किया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में।
पहली बार AI डॉल से Bigg Boss 19 में मचेगा बवाल
रिपोर्ट्स की माने तो यूएई की यह फर्स्ट AI रोबोट डॉल फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट है जो 16 और कंटेस्टेंट से साथ मुकाबला करने वाली है। जहां तक बात करें इस AI डॉल की तो यह अद्भुत है और यूएई की फर्स्ट रोबोट डॉल है। हाल ही में सेंसेशन डॉल बनी Labubu को मात देने के लिए बिग बॉस 19 में नजर आएंगी। यह AI जेनरेटेड रोबोट डॉल जिनकी आंखें चमकदार, गुलाबी लहंगे और ब्लैक हूड के साथ कई और खासियत है जिसकी वजह से यह सिर्फ सुंदर चेहरा नहीं बल्कि Bigg Boss 19 में एक तूफान ला सकती है।
बिग बॉस 19 में तड़का लगा सकती है Salman Kha की एक्स गर्लफ्रेंड
Bigg Boss 19 में इस AI डॉल से टकराने के लिए कई कंटेस्टेंट भी आने वाले हैं और इन्हीं में से एक रूमर्ड कंटेस्टेंट के तौर पर यूलिया वंतूर का नाम सामने आ रहा है। जी हां किसी समय में सलमान खान को डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूलिया वंतूर का नाम जब से सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट के तौर पर आया तो लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि इसे लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कई सीजन से उन्हें अप्रोच किया गया है। अगर ऐसा होता है तो उन्हें शो में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।