Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के प्रबल जीत के दावेदार गौरव खन्ना माने जा रहे हैं। इस सबके बीच मृदुल तिवारी के साथ लाइव चैट के दौरान उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद फैंस यह मान बैठे हैं कि विनर होने के बावजूद गौरव खन्ना का दिल बिग बॉस 19 के फिनाले पर टूट सकता है। यह हम नहीं बल्कि लोग कह रहे हैं। आइए जानते हैं फैमिली वीक के बाद क्यों आकांक्षा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है और मृदुल तिवारी के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे है।
Bigg Boss 19 के फिनाले में क्या नहीं आएंगी गौरव खन्ना की बीवी
मृदुल तिवारी के साथ बातचीत में आकांक्षा चमोला गौरव खन्ना को सपोर्ट करने के लिए कहती है। बिग बॉस 19 से एविक्ट हो चुके कंटेस्टेंट मृदुल से वह कहती हैं कि वह शायद फाइनल में नहीं आ पाएंगी लेकिन वह चाहती है कि मृदुल उनके साथ रहे। इतना ही नहीं वह यह भी कहती है कि अगर गौरव जीतता है तो ट्रॉफी तो अपने घर ही आएगी। इस पर मृदुल तिवारी भी हामी भरते हुए नजर आते हैं। बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की जीत फिलहाल काफी मुश्किल हो सकती है क्योंकि उन्हें टक्कर देने के लिए फरहाना भट्ट, अमाल मलिक हैं।
मृदुल तिवारी से बिग बॉस 19 फेम गौरव खन्ना की बीवी ने किया ये वादा
इस वीडियो में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की बीवी आकांक्षा से यह भी कहते हैं कि जीत के बाद वह गौरव के साथ ग्रेटेस्ट नोएडा आए जिस पर उनकी पत्नी हामी भरती है। ऐसे में यूजर्स यह बाद जानकर शॉक्ड रह गए कि बिग बॉस 19 के फाइनल पर आकांक्षा नजर नहीं आएंगे। इस दौरान मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के लिए सपोर्ट मांगते हुए नजर आते हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हैं। बिग बॉस 19 में अभी यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर सीजन में कौन विनर की ट्रॉफी पर कब्जा करता है।
बिग बॉस 19 को टॉप 8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं जिसमें अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे के साथ मालती चाहर हैं।
