Home मनोरंजन Bigg Boss 19: ‘मिनी स्कर्ट पहनी हो…’ मालती चाहर ने तान्या मित्तल...

Bigg Boss 19: ‘मिनी स्कर्ट पहनी हो…’ मालती चाहर ने तान्या मित्तल की साड़ी से लेकर बिजनेस पर किया व्यंग्य, क्या न्यू कैट फाइट का आगाज

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मालती तान्या मित्तल को बाहरी दुनिया की राय देते हुए उनके बिजनेस और पहनावे पर सवाल उठाती हुई नजर आई। आइए देखते हैं प्रोमो जो वाकई काफी मजेदार है जहां अंत में तान्या चुप हो जाती है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री दीपक चाहर की बहन मालती चाहर सुर्खियों में है जहां घर के अंदर कई धमाके करने वाली है। एक और प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह तान्या मित्तल को मुंहतोड़ जवाब देती हुई दिखी। बाहर की सच्चाई तान्या मित्तल को बताकर उन्हें मालती चाहर ने चुप कर दिया लेकिन प्रोमो वीडियो देखकर आने वाले एपिसोड के लेकर निश्चित तौर पर आप एक्साइटेड हो जाएंगे। बिग बॉस 19 लेटेस्ट प्रोमो वीडियो की बात करें तो यहां मालती चाहर तान्या को सच्चाई बताती हुई नजर आई हैं।

Bigg Boss 19 के बाहर की बातें सुन तान्या मित्तल हुई शॉक्ड

मालती की बातें सुनकर तान्या हुई सरप्राइज क्या अब उन दोनों के बीच टेंशन होगा राइज। इस कैप्शन के साथ बिग बॉस 19 के इस वीडियो को शेयर किया गया है जहां आप देख सकते हैं कि तान्या मित्तल मालती से पूछती है कि मैं अच्छी लग रही हूं बाहर या नहीं लग रही हूं। इस पर दीपक चाहर की बहन कहती है तुम यहां साड़ी लेकिन तुम्हारे सारे पुराने वीडियो दिख रहे हैं पहले के वह सब बाहर आ रहा है। वहीं तान्या कहती है बकलावा वाली बात यह तो नॉर्मल मैं करती ही हूं तो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जवाब देती है हम भी करते हैं हम नहीं बोलते। इस पर डिपेंड करता है कि आप यह कैसे आ रहा है। तुम कहती हो कि मैंने साड़ी पहन के सब किया लेकिन लोग देख रहे हैं कि तुमने मिनी स्कर्ट पहनी है।

तान्या मित्तल की मालती चाहर ने की बोलती बंद

इतना ही नहीं बिग बॉस 19 प्रोमो में यह भी देखा जाता है कि मालती कहती है “तुम्हारे बिजनेस को लेकर भी बातें हो रही है लेकिन तुम बताती नहीं हो कि तुमने क्या बिजनेस किया है। तुम कहती हो कि तुमने बहुत स्ट्रगल किया। जब तुम घर से बाहर निकलती नहीं हो तो तुमने स्ट्रगल कैसे किया।” इसपर तान्या मित्तल जवाब देती है कि मेरा छोटा भाई है वह मुझे बहुत चीजों में सपोर्ट करता है और बहुत सारी चीज वह कर लेता था। ऐसे में तान्या मित्तल से मालती कहती है तो इसमें स्ट्रगल क्या हुआ तो तान्या कहती है कि अब मैं चुप हो जाऊंगी तो मालती कहती कहती है, “चुप होती कहां हो तुम।”

बिग बॉस 19 के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आने वाले एपिसोड में मजा आएगा जब तान्या मित्तल और मालती चाहर आमने-सामने आएंगी।

Exit mobile version